Credit Cards

Most Expensive Kaleen: कालीन के दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश, दाम इतने कि चमचमाती गाड़ी आ जाएगी

Most Expensive Kaleen: घर की फर्श पर कई लोग कालीन बिछाना पसंद करते हैं। कालीन ना सिर्फ घर के इंटीरियर को खूबसूरत लुक देता है, बल्कि फर्श को भी गंदा होने से रोकता है। लेकिन कालीन के दाम हल्के में न लें। दिल्ली के छतरपुर के नेचर बाजार में 20 लाख की कालीन बिक रही है। इसके दाम सुनकर लोगों के होश उड़ गए

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Most Expensive Kaleen: घर में सजावट के लिए फर्श पर कालीन या गलीचा बिछाया जाता है। इससे घर की शोभा बढ़ती है।

घर के फर्श में बिछी हुई कालीन पूरे घर की शोभा बढ़ा देती है। यह घर के कमरों को नया लुक भी देती है। कालीन से जितना घर खूबसूरत लगता है उतनी ही मेहनत इसे साफ करने में लगती है। लेकिन कालीन की कीमत को हल्के में न लें। इसकी कीमत लाखों में पहुंच गई है। दिल्ली के छतरपुर के नेचर बाजार में 20 लाख की कालीन बिक रही है। इसके दाम सुनकर लोगों के होश उड़ गए। ऐसे में अगर कोई इस कालीन को खरीदेगा तो बिछाने से पहले कई बार सोचेगा। कालीन की जितनी कीमत है, उतने में तो चमचमाती कार मिल जाएगी।

दरअसल, कश्मीर के कुछ कारीगर दिल्ली के छतरपुर के नेचर बाजार में आए हुए हैं। यहां विंटर मेला लगा हुआ है। यहां 20 लाख रुपये की कालीन बिक रही है। इस कालीन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। हर कोई इस कालीन की झलक देखना चाहता है। लेकिन खरीदने की कोई हिम्मत नहीं कर पा रहा है।

20 लाख में क्यों बिक रही है कालीन


सवाल ये उठता है कि मेले में इतनी महंगी कालीन क्यों हैं? आमतौर पर मेले में इतनी महंगी काली खरीदने वाले बहुत कम होते हैं। इस बीच कालीन बनाने कारीगर मुनीर अहमद ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की कालीन बनाने में कम से कम 2 साल का समय लगता है। दो कारीगर इसे मिलकर बनाते हैं। अगर कारीगर कई घंटे काम करेंगे तो यह दो साल में बनकर तैयार हो जाएगी। अगर कम घंटे में काम करेंगे तो यह तीन से चार साल में भी बनकर तैयार होती है। जितना इस पर काम होगा, उतनी ही इसकी कीमत होती है। उन्होंने बताया कि यह कालीन बेहद खास है। सिलिकॉन सिल्क कारपेट है। ऐसी कालीनें सिर्फ कश्मीर में ही बनती है। इसकी जो गांठे होती हैं वो बहुत अच्छे किस्म की होती है। जिससे इसकी कीमत बढ़ जाती है।

कालीन की साफ-सफाई का रखें ध्यान

बहुत से लोग कालीन खरीद लेते हैं, लेकिन उसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। इससे कालीन जल्दी खराब हो जाती है। कार्पेट पर जमा धूल-मिट्टी रिमूव करने के लिए आप वैक्यूम क्लीन की मदद ले सकते हैं। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर को कार्पेट पर चलाएं। ऐसे में कालीन की सारी धूल-मिट्टी वैक्यूम क्लीनर में चली जाएगी। कार्पेट डस्ट फ्री हो जाएगा।

अमोनिया स्प्रे करें

कालीन पर लगा दाग छुड़ाने के लिए आप अमोनिया का स्प्रे बना सकते हैं। जिससे कार्पेट के जिद्दी दाग आसानी से मिट जाएंगे। इसके लिए अमोनिया पाउडर को पानी में डालकर घोल बनाएं और स्प्रे बोतल में भर लें। अब इसे कालीन पर स्प्रे करें. इससे दाग रिमूव हो जाएगा।

टेलकम पाउडर डालें

टेलकम पाउडर से भी आप कार्पेट पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर टेलकम पाउडर डालें और कुछ समय बाद इसे पानी से क्लीन कर दें। इससे कालीन साफ और बेदाग दिखने लगेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।