Happy Mothers Day 2024 Date: भारत में 12 मई को मनाया जाएगा मदर्स डे, पूरी दुनिया में अलग-अलग है डेट, जानें इतिहास और महत्व

Happy Mothers Day 2024 Date: मदर्स डे दुनियाभर में मनाया जाने वाला एक खास दिन है। यह दिन सभी माताओं के सम्मान के लिए समर्पित होता है। यह हर देश में अलग-अलग तरह और अलग-अलग दिन को मनाया जाता है। मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल 12 मई को मनाया जाएगा

अपडेटेड May 08, 2024 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
Mother’s Day Celebration 2024: मां को सम्मान देने के लिए एक दिन काफी नहीं है, लेकिन फिर भी पूरी दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जाता है।

Mother’s Day 12 May 2024: बिना शर्त के प्यार क्या होता है, ये मां से बेहतर कोई नहीं जानता है। मां हमें जिंदगी देने के साथ-साथ प्यार और अच्छी सीख देती हैं। हमें अच्छे और बुरे की पहचान करना सिखाती है। अगर हम अपनी बिजी लाइफ से एक पल निकालकर सोचे कि आज हम जो कुछ भी हैं, उसके पीछे हमारी मां का कितना बड़ा रोल है। ऐसे में मदर्स डे भी होना बहुत जरूरी है। वैसे मां के लिए सभी दिन बराबर होते हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल यानी 2024 में यह दिन 12 मई को पड़ रहा है।

यह दिन सभी माताओं के सम्मान में समर्पित होता है। इस दिन लोग अपनी माँ को उपहार, फूल, कार्ड और अन्य प्यार भरे तोहफे देकर उनके प्यार और त्याग की सराहना करते हैं।

दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है मदर्स डे


मदर्स डे एक ऐसा स्पेशल डे है, जिसे दुनियाभर की माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां के साथ टाइम स्पेंड करते हैं या गिफ्ट देकर या उनके लिए कुछ स्पेशल करके प्यार और आभार एक्सप्रेस करते हैं। मदर्स डे पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में मनाया जाता है। लेकिन हर जगह इसकी तारीख अलग-अलग होती है। भारत और अमेरिका में यह दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। ब्रिटेन में लोग मार्च के महीने में मदर्स डे मनाते हैं। यह ईस्टर से तीन हफ्ते पहले आता है।

मदर्स डे का इतिहास

मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई थी। 1900 के दशक में एना जार्विस (Anna Jarvis) नाम की एक महिला ने अपनी मां की याद में इस दिन की शुरुआत की थी। उनकी मां की 1905 में मौत हो गई थी। अन्ना चाहती थीं कि एक दिन सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाए। इसलिए उन्होंने 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में मई के महीने में मदर्स डे को पहली बार मनाया। एना ने वेस्ट वर्जीनिया मदर्स डे को मान्यता दिलवाने के लिए अभियान चलाया। बाद में, 1914 में अमेरिका में मदर्स डे को नेशनल हॉलीडे के रूप में मान्यता दी गई।

मदर्स डे का महत्व

हम सभी की लाइफ में मदर्स डे बेहद अहम है। इसकी वजह ये है कि यह हमारी मां के लिए खास दिन होता है। जिनकी हमारे दिलों में एक खास जगह होती है।

किस देश में कैसे मनाते हैं मदर्स डे

अमेरिका

अमेरिका में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। लोग अपनी मां को फूल, गिफ्ट कार्ड, और व्यक्तिगत उपहार देते हैं। इस दिन बहुत से लोग अपनी मां के साथ बाहर डिनर करने जाते हैं या घर पर खास खाना बनाते हैं।

मेक्सिको

मेक्सिको में मदर्स डे हमेशा 10 मई को मनाया जाता है। इस दिन, बच्चे और परिवार के सदस्य अपनी मां को फूल और उपहार देते हैं। स्कूलों में कई खास समारोह होते हैं। घरों में पारिवारिक मिलन समारोह भी किया जाता है।

ब्रिटेन

ब्रिटेन में 'मदरिंग संडे' लेंट के दौरान मार्च के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यहां मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां को फूल और कार्ड देने के साथ-साथ स्पेशल केक बनाते हैं।

थाईलैंड

थाईलैंड में मदर्स डे 12 अगस्त को मनाया जाता है, जो रानी सिरिकिट का जन्मदिन भी है। इस दिन, लोग अपनी मां को चमेली के फूल देते हैं। यह मातृत्व और ममता का प्रतीक हैं।

इटली

इटली में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन इटली के लोग अपनी माताओं के लिए विशेष भोजन तैयार करते हैं।

International Women Day 2024: महिलाओं के संघर्ष और कामयाबी से जुड़ी जानिए अहम बातें, 15 फैक्ट्स जो आपको कर देंगे हैरान

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: May 08, 2024 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।