सोशल मीडिया इन दिनों क्रिंज वीडियोज का अड्ढा बन गया है। बस कोई एक ट्रेंड शुरू होते ही सब भेड़ चाल में चल पड़ते हैं। हर ट्रेंडिंग गाने पर ठुमके लगाने के अलावा just looking like a wow पर होंठ इलाना, इस तरह के अतरंगी ट्रेंड तेजी से सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इसी सीरीज में है आपका इन दिनों का सबसे देखा जाने वाला Moye Moye ट्रेंड भी है। दुख को अपना हथियार बनाने वाले इस ट्रेंड का इन दिनों जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी कहानी-