Credit Cards

Ashneer Grover के खिलाफ MP पुलिस ने लिखी रिपोर्ट, इंदौर के स्वच्छता सर्वे पर सवाल उठाना पड़ा महंगा

रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया (Shark tank India' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है। अशनीर ने अपने बयान में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे में पिछले में कई सालों से नंबर एक पर आ रहे इंदौर शहर की स्वच्छता और उसकी रैंकिंग पर सवाल उठाए थे

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
Ashneer Grover बीते रविवार को इंदौर में व्यापारियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे

रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया (Shark tank India' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है। अशनीर ने अपने बयान में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे में पिछले में कई सालों से नंबर एक पर आ रहे इंदौर शहर की स्वच्छता और उसकी रैंकिंग पर सवाल उठाए थे। पुलिस ने बताय कि सोमवार की शाम उन्हें अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "ग्रोवर ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता सर्वे में इंदौर को मिले पहले स्थान को लेकर गलत की थी। इसके खिलाफ हमें इंदौर नगर निगम की ओर से शिकायत मिली थी।" उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर ग्रोवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और धारा 500 (मानहानि के लिए दंड) के तहत NCR दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया, "NCR दर्ज होने के बाद शिकायतकर्ता चाहे तो उनके (ग्रोवर) खिलाफ निजी स्तर पर कोर्ट में मामला दायर कर सकता है।" ग्रोवर के खिलाफ इंदौर नगर निगम के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, संजय घावरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


घावरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "ग्रोवर का विवादास्पद बयान पूरे इंदौर के लिए अपमानजनक है। इस बयान से शहर के उन हजारों सफाईकर्मियों के मन को ठेस पहुंची है जो सुबह भोर से लेकर देर रात तक स्वच्छता के काम में जुटे रहते हैं।" इस बीच ग्रोवर के विवादास्पद बयान का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंनिफ्टी@20,000: मार्च के बाद शुरू हुई तेजी में 50 में से 49 शेयरों ने निभाई अहम भूमिका

अशनीर बीते रविवार को इंदौर में व्यापारियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे। इसमें उन्होंने कहा था, "देखिए, एक विचार होता है-‘प्लेइंग टू द गैलरी’ यानी तुम जहां जाओ, वहां की बड़ाई कर दो कि मैंने इतना अच्छा शहर नहीं देखा। अब मेरे साथ दिक्कत क्या है कि तीन-चार साल सुन लिया कि इंदौर सबसे साफ शहर है। …….तुमने सर्वे खरीदा है। सीधी-सी बात है।"

जब कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस बात पर शोर मचाकर ग्रोवर को "हूट" किया, तो उन्होंने कहा,‘‘सबसे साफ शहर होने के मामले में केवल चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते, मलबे को भी गिनते हैं। (शहर में) हर जगह कंस्ट्रक्शन चल रहा है।"

भारत-पे को-फाउंडर ने हालांकि तुरंत साफ किया कि वह यह नहीं बोल रहे कि इंदौर में गंदगी है। उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि शहर में कंस्ट्रक्शन के कई काम चल रहे हैं। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने ग्रोवर के विवादास्पद बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने ग्रोवर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।