MP Murder Case: जबलपुर की प्रोफेसर कॉलोनी में एक हाई-प्रोफाइल मर्डर केस ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में 41 वर्षीय शिखा मिश्रा ने अपने पति बृजेश मिश्रा की कथित प्रेमिका अनिका मिश्रा की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय अनिका पिछले 10 वर्षों से बृजेश के साथ प्रेम संबंध में थी। जबलपुर में अपनी पड़ोसन की हत्या कर फरार हुई एक महिला को सतना जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है। आरोपी महिला महानगरी एक्सप्रेस पर सवार होकर भागने की कोशिश में थी। शिखा ने पति की प्रेमिका अनिका की चाकू मारकर हत्या की थी। पूछताछ में शिखा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को माढ़ोताल थाना जबलपुर को सौंप दिया है।