Ratan Tata Death News: मुंबई के NCPA लॉन में मुकेश और नीता अंबानी ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि

Ratan Tata Death News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार (10 अक्टूबर) दोपहर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई के एनसीपीए में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। अंबानी अपनी पत्नी नीता, बेटे आकाश और बहू श्लोका के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे। एनसीपीए में आखिरी दर्शन के लिए टाटा का पार्थिव शरीर रखा गया है

अपडेटेड Oct 10, 2024 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
Ratan Tata Death News: टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा का बुधवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया

Ratan Tata Death News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) लॉन में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके साथ उनके बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी मौजूद थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ने रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन से अपनी संवेदना प्रकट की। अंबानी परिवार ने रतन टाटा के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसके बाद में उन्हें नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करते देखा गया। इसके अलावा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी और पीरामल समूह के कार्यकारी निदेशक आनंद पीरामल ने भी रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी। भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। टाटा ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार, पार्थिव शरीर को शाम 4 बजे अंतिम यात्रा पर ले जाया जाएगा।

मुंकेश अंबानी ने 9 अक्टूबर को जारी एक बयान में कहा कि निजी तौर पर रतन टाटा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है। उनके साथ मेरी प्रत्येक मुलाकात ने मुझे प्रेरित और ऊर्जावान किया और उनके चरित्र की महानता और उनके द्वारा अपनाए गए बेहतरीन मानवीय मूल्यों के प्रति मेरा सम्मान बढ़ाया। अंबानी ने टाटा को भारत को दुनिया भर में ले जाने और कुछ बेहतरीन वैश्विक नामों को घर लाने का श्रेय दिया।


मुकेश अंबानी ने रतन टाटा को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और परोपकारी बेटों में से एक बताया। अंबानी ने अपने शोक संदेश में कहा, "यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है। रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए बल्कि प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ी क्षति है।" उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत स्तर पर, रतन टाटा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है क्योंकि मैंने एक प्रिय मित्र खो दिया है।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरुवार को मुंबई में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के साथ दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स पहुंचे। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि गृह मंत्री भारत सरकार की तरफ से टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सूत्रों ने कहा था कि टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शाह मुंबई आएंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लाओस जा रहे हैं। टाटा समूह को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में निधन हो गया था।

महान उद्योगपति रतन टाटा को यहां राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र (एनसीपीए) में बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए छात्रों और युवाओं के लिए, वह सिर्फ एक उद्योगपति ही नहीं थे बल्कि मानवीय मूल्यों के एक जीवंत प्रतीक और एक आदर्श व्यक्ति थे जो परोपकार और पशुओं के प्रति अपने प्रेम के लिए भी जाने जाते थे।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह और आमिर खान सहित दिग्गजों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, मुंबई में उमड़ा जनसैलाब

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 10, 2024 3:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।