Get App

मुंबई के ज्वैलर की पत्नी और सास ने काले जादू से की जान लेने की कोशिश, बैंक लॉकर से गायब किए गहने

मुंबई के एक ज्वैलर को इन दिनों खून का इंफेक्शन हो गया है। ज्वैलर के मुताबिक उसकी पत्नी और सास दोनों काला जादू करके उसे बीमार कर रहे हैं। ज्वैलर का आरोप है कि दोनों ने तांत्रिक की मदद से उसे मारने का प्लान बनाया है। कोरोना जैसे खतरनाक वक्त में भी उसकी पत्नी ने उसे भूखा रखकर मारने की कोशिश की। यहां तक की काले जादू की वजह से उसके पूरे शरीर पर इंफेक्शन हो गया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 2:55 PM
मुंबई के ज्वैलर की पत्नी और सास ने काले जादू से की जान लेने की कोशिश, बैंक लॉकर से गायब किए गहने
IPC की धारा 156 (3) के तहत ज्वैलर की पत्नी, सास और तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

काले जादू से जुड़ी आपने कई खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर देखी होंगी। आपने अखबारों में रूठे प्रमी-प्रेमिका को मनाने से लेकर किसी का प्यार हासिल करने के लिए काले जादू के ऐड भी देखे होंगे। मुंबई के एक ज्वैलर के ऊपर भी काला जादू किया जा रहा है। उसकी पत्नी और सास दोनों काले जादू से उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं। ज्वैलर का आरोप है कि दोनों ने तांत्रिक की मदद से उसे मारने का प्लान बनाया है। कोरोना जैसे खतरनाक वक्त में भी उसकी पत्नी ने उसे भूखा रखकर मारने की कोशिश की। यहां तक कि काले जादू की वजह से उसके पूरे शरीर पर इंफेक्शन हो गया।

पत्नी बना रही थी मारने का प्लान

RAK मार्ग थाने के सीनियर इंस्पेक्टर का कहना है कि इस मामले में अटेंप्ट टू मर्डर के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। IPC की धारा 156 (3) के तहत ज्वैलर की पत्नी, सास और तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 1989 में ज्वैलर की शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे भी हैं। ज्वैलर का कहना है कि कुछ सालों पहले ही उसका उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी साली ने 2018 में उसे बताया कि कैसे उसकी बहन उन्हें मारने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट के मुताबिक साली ने ज्वैलर को उसकी पत्नी, सास और किसी अन्य आदमी की आवाज रिकॉर्ड करके भेजी थी, जो उसे मारने का प्लान बना रहे थे।

घर बदलने को हुआ मजबूर

इसके बाद ज्वैलर ने घबराकर अपना खाना खुद कुक करना शुरू कर दिया लेकिन उसके पत्नी ने उसे ऐसा भी नहीं करने दिया। कोरोना के वक्त पर उसकी पत्नी ने उसे भूखा रखा और ऐसे समय पर वो बाहर से खाना भी मंगवाकर खा नहीं सकता था। इसके बाद ज्वैलर अपनी पत्नी से अलग होकर दादर में एक किराए के फ्लैट में रहने लगा। लेकिन उसके पूरे शरीर में इंफेक्शन हो गया। ट्रीटमेंट लेने के दौरान डॉक्टर ने बताया कि उनके शरीर में WBC की मात्रा तेजी से बढ़ी है। वो इसके बाद बार-बार बीमार पढ़ने लगे। कई डॉक्टर भी बदले लेकिन सभी ने कहा कि इंफेक्शन हुआ है।

TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन मानसून सत्र से सस्पेंड, जानें चेयरमैन ने क्यों लिया एक्शन

लॉकर से उड़ाया सोना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें