काले जादू से जुड़ी आपने कई खबरें आए दिन सोशल मीडिया पर देखी होंगी। आपने अखबारों में रूठे प्रमी-प्रेमिका को मनाने से लेकर किसी का प्यार हासिल करने के लिए काले जादू के ऐड भी देखे होंगे। मुंबई के एक ज्वैलर के ऊपर भी काला जादू किया जा रहा है। उसकी पत्नी और सास दोनों काले जादू से उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं। ज्वैलर का आरोप है कि दोनों ने तांत्रिक की मदद से उसे मारने का प्लान बनाया है। कोरोना जैसे खतरनाक वक्त में भी उसकी पत्नी ने उसे भूखा रखकर मारने की कोशिश की। यहां तक कि काले जादू की वजह से उसके पूरे शरीर पर इंफेक्शन हो गया।