देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लोगों को फिर से मेट्रो का एक नया तोहफा मिल सकता है। मुंबई में दहिसर से मीरा भायदंर मेट्रो सर्विस इसी साल शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। एमएमआरडीए ने इस साल दहिसर (पूर्व) से मीरा-भायंदर तक मेट्रो-9 कॉरिडोर के पहले चरण को शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में दहिसर (पूर्व) से काशीगांव मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो-9 की सेवा शुरू की जाएगी। दहिसर से मीरा-भायंदर मेट्रो 9 रूट का काम अब अंतिम चरण में है।