भारत में वर्क-कल्चर को लेकर चल रही बहस ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। हफ्ते में 70 घंटे काम से जुड़ी इस बहस को शार्क टैंक इंडिया के दो प्रमुख हस्तियों- नमिता थापर और अनुपम मित्तल ने फिर से हवा दे दी है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर उनकी तीखी बहस हुई। बता दें कि इसके पहले इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि देश को ग्लोबल लीडर बनाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। उनका मानना है कि युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। यहीं से इस बहस की शुरुआत हुई थी।