एक दौर था जब रिश्तों की बुनियाद कसमों और वादों पर टिकी होती थी। सात फेरे लेने का मतलब था सात जन्मों का साथ निभाने का वादा। लेकिन वक्त के साथ रिश्तों की परिभाषा बदल गई है और Gen Z ने इसमें एक नया ट्विस्ट डाल दिया है। अब रिश्तों में गहराई से ज्यादा मजा और पलभर का रोमांच मायने रखता है। नए ट्रेंड नैनोशिप ने इसी सोच को परिभाषित किया है। नैनोशिप जैसा कि इसके नाम से पता चलता है एक बेहद छोटा और अस्थायी रिश्ता है। यह कुछ मिनट घंटे या दिन भर का कनेक्शन हो सकता है। मेट्रो में सफर करते हुए । किसी पार्टी में या ऑफिस के इवेंट में दो लोगों की नजरें मिलती हैं। हल्की मुस्कान या बातचीत होती है।
शायद एक हल्का रोमांटिक एहसास भी और कहानी वहीं खत्म। नैनोशिप में न कोई इमोशनल कनेक्शन होता है न ही फ्यूचर प्लानिंग। ये केवल वर्तमान के रोमांच और आकर्षण पर टिका होता है। Gen Z के लिए यह एक नया तरीका है।
नैनोशिप जैसा इसके नाम से ही पता चलता है दो शब्दों का मेल है नैनो (बहुत छोटा) और शिप (रिश्ता या रोमांस)। यह रिश्ता बहुत छोटे समय के लिए होता है। जैसे कुछ मिनट, घंटे या कुछ दिन। यह एक अस्थायी रोमांटिक कनेक्शन है जो तेजी से शुरू होता है और उतनी ही जल्दी खत्म भी हो जाता है।
नैनोशिप में कैसा होता है कनेक्शन?
नैनोशिप की खासियत इसकी अस्थायित्व है। इसमें भावनात्मक जुड़ाव की जगह सिर्फ आकर्षण होता है। उदाहरण के लिए किसी पार्टी मेट्रो सफर या ऑफिस इवेंट में दो लोग मिलते हैं। नजरें टकराती हैं दिल में हलचल होती है थोड़ी बातचीत। लेकिन दोनों जानते हैं कि यह रिश्ता बस यहीं खत्म हो जाएगा। इस रिश्ते का भविष्य कोई नहीं सोचता।
नैनोशिप शब्द सबसे पहले एक डेटिंग ऐप टिंडर की रिपोर्ट में आया। 18 से 34 साल के 8,000 लोगों पर ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में सर्वे किया गया। इस सर्वे से पता चला कि छोटे-छोटे रोमांटिक कनेक्शन भी लोगों के दिलो-दिमाग पर गहरी छाप छोड़ सकते हैं।
क्यों पॉपुलर हो रहा है नैनोशिप?
नैनोशिप इस पीढ़ी के "वर्तमान में जीने" वाले विचार को दिखाती है। इसमें न भविष्य की चिंता होती है न लंबे रिश्ते की उम्मीद। इसमें रोमांटिक फीलिंग्स होती हैं लेकिन इसे सिर्फ एक आकर्षण माना जाता है। इमोशनल या फिजिकल बॉन्डिंग की कमी इस रिश्ते को लंबा चलने नहीं देती।
भले ही नैनोशिप एक अस्थायी रिश्ता है लेकिन यह सिखाता है कि हर छोटा पल मायने रखता है। ये छोटे-छोटे पल जीवन को रोचक बनाते हैं। हालांकि यह भी सोचने पर मजबूर करता है कि क्या इस तरह के रिश्ते हमें लंबे समय में खुश रख सकते हैं।