'चुनाव में सफाई होने वाली है', क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, मैथिली ठाकुर और जया किशोरी समेत 23 को दिया गया सम्मान

National Creators Awards 2024: पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार कैटेगरीज में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया

अपडेटेड Mar 08, 2024 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
National Creators Awards: इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई है

National Creators Awards 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया। कॉन्टेंट क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत 23 युवा हस्तियों को सम्मानित किया। पीएमओ के मुताबिक नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।

किसे किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड


ग्रीन चैंपियन' कैटेगरी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को 'कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। टेक कैटेगरी में गौरव चौधरी और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को पुरस्कृत किया गया। सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी का पुरस्कार मशहूर कथावाचक जया किशोरी को मिला।

राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। बयान में कहा गया कि यह जबरदस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को प्रदर्शित करता है।

देखें- विजेताओं की पूरी लिस्ट

- कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर

- सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी

- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स

- बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी

- बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयनपुरिया

- बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख

- बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी

- बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी

- बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी - कबिता सिंह

- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल)- आरजे रौनक

- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (फीमेल)- श्रद्धा

- बेस्ट माइक्रो क्रिएटर अवॉर्ड- अरिंदामन

- बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय

- हेरिटेज फैशल आइकॉन अवॉर्ड- जाह्वनी सिंह

- स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड- मल्हार कलांबे

- फेवरेट ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड- पंक्ति पांडेय

"इस बार चुनाव में भी सफाई होने वाली है"

पीएम मोदी ने देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया। अवॉर्ड मिलने के बाद कलांबे ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफाई से संबंधित वीडियो बनाना चाहते हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उनको मौका मिलेगा। इसके बाद उन्होंने लोकसभा इलेक्शन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ये हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है।

पीएम मोदी का संबोधन

- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना, ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्व को पूरा कर रहा है। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड...ये आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ये अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है। आज जिन्हें ये अवॉर्ड मिले हैं उन विजेताओं को बधाई देता हूं।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस अवॉर्ड कार्यक्रम का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो वो भारत के मेरे युवा मन को, हर डिजिटल क्रिएटर्स को जाता है। उन्होंने कहा कि आप सब मेरे परिवार हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरे परिवार हैं।

- पीएम मोदी ने कहा कि क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Mar 08, 2024 1:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।