'चुनाव में सफाई होने वाली है', क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह में पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, मैथिली ठाकुर और जया किशोरी समेत 23 को दिया गया सम्मान
National Creators Awards 2024: पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार कैटेगरीज में डिजिटल सर्जकों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय सर्जक सहित 23 विजेताओं का निर्णय किया गया
National Creators Awards: इस पुरस्कार की शुरुआत पहली बार की गई है
National Creators Awards 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मानित किया। कॉन्टेंट क्रिएटर्स की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि युवाओं को और उनकी क्रिएटिविटी को सम्मान देने के लिए यह अवॉर्ड पहली बार आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत 23 युवा हस्तियों को सम्मानित किया। पीएमओ के मुताबिक नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। वोटिंग राउंड के दौरान विनर्स का सिलेक्शन करने के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया।
किसे किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
ग्रीन चैंपियन' कैटेगरी में प्रवेश पांडे को पुरस्कृत किया गया, जबकि कीर्तिका गोविंदसामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार दिया गया। मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को 'कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला। टेक कैटेगरी में गौरव चौधरी और यात्रा क्षेत्र के लिए कामिया जानी को पुरस्कृत किया गया। सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी का पुरस्कार मशहूर कथावाचक जया किशोरी को मिला।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Creator for Social Change award to Jaya Kishori at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/cJzxGhZbTQ
राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार कथा वाचन, सामाजिक बदलाव, पर्यावरणीय संवहनीयता और शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास है। इसका उद्देश्य सकारात्मक बदलाव के लिए रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना है।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Most Creative Creator-Male award to RJ Raunac (Bauaa) at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/Lae2L8ABNx — ANI (@ANI) March 8, 2024
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय सर्जक पुरस्कार के लिए अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता सामने आई है। बयान में कहा गया कि यह जबरदस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को प्रदर्शित करता है।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Cultural Ambassador of The Year award to Maithili Thakur at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uD0g9vkaxq
पीएम मोदी ने देश के पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया। अवॉर्ड मिलने के बाद कलांबे ने कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ सफाई से संबंधित वीडियो बनाना चाहते हैं। इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उनको मौका मिलेगा। इसके बाद उन्होंने लोकसभा इलेक्शन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि ये हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है।
#WATCH | Delhi: Upon awarding the Swachhta Ambassador Award to Malhar Kalambe at the first-ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi says "...Har prakaar ki safai mein kaam aa sakta hai, iss chunaav mein bhi safai hone wali hai..." pic.twitter.com/dszpfZgyId — ANI (@ANI) March 8, 2024
पीएम मोदी का संबोधन
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना, ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्व को पूरा कर रहा है। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड...ये आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ये अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है। आज जिन्हें ये अवॉर्ड मिले हैं उन विजेताओं को बधाई देता हूं।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज के इस अवॉर्ड कार्यक्रम का क्रेडिट अगर किसी को जाता है तो वो भारत के मेरे युवा मन को, हर डिजिटल क्रिएटर्स को जाता है। उन्होंने कहा कि आप सब मेरे परिवार हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरे परिवार हैं।
- पीएम मोदी ने कहा कि क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।