Shardiya Navratri 2024: हर साल अक्टूबर के महीने में शारदीय नवरात्रि का महाउत्सव मनाया जाता है। ये उत्सव लगातार 9 दिनों तक चलता है, जिसमें माता दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है, जिसके व्रत का पारण नवमी तिथि पर होता है। इस साल 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं, जिसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर को माता दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन होगा। आम लोगों को कन्फ्यूजन है कि अष्टमी और नवमी किसी दिन है? इस बार एक नवरात्र बढ़ गया है। यही कारण है कि सभी अष्टमी और नवमी की तिथि को लेकर उत्सुक हैं, कि आखिर कन्यापूजन कब करना है।