Get App

PM Modi Visit to Manipur: पीएम मोदी 13 सितंबर को जाएंगे मणिपुर! ₹8,500 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

PM Modi Visit to Manipur: पीएम मोदी 13 सितंबर को चुराचांदपुर के 'पीस ग्राउंड' से 7,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यहां कुकी बहुसंख्यक हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मेइती बहुल राज्य की राजधानी इंफाल से 1,200 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:26 PM
PM Modi Visit to Manipur: पीएम मोदी 13 सितंबर को जाएंगे मणिपुर! ₹8,500 करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
PM Modi Visit Manipur: पीएम मोदी मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे

PM Modi Visit to Manipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दीमई 2023 में कुकी और मेइती के बीच जातीय हिंसा भड़कने के बाद राज्य की उनकी यह पहली यात्रा होगी। मणिपुर हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी चुराचांदपुर के 'पीस ग्राउंड' से 7,300 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यहां कुकी बहुसंख्यक हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मेइती बहुल राज्य की राजधानी इंफाल से 1,200 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले इंफाल और चुराचांदपुर जिला मुख्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राज्य और केंद्र दोनों के सुरक्षाबलों को इंफाल के लगभग 237 एकड़ में फैले कांगला किले और चुराचांदपुर के 'पीस ग्राउंड' में बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। यहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है।

पीएम मोदी के मिजोरम से मणिपुर पहुंचने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में नई दिल्ली या इंफाल से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसके मद्देनजर राज्य में तैयारियों को लेकर कई बैठकें की गई हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें