Medical Seat: महाराष्ट्र की एक मेडिकल करियर गाइडेंस इंस्टीट्यूट ने ट्विटर पर लोगों की नींदें ही उड़ा दी हैं। धरअसल इस इंस्टीट्यूट ने NEET में कम स्कोर पाने वालों को MBBS/MD सीट और MS की सीट का वादा किया है। इन सीटों के लिए स्टूडेंट को बस एख खास पैकेज भरना होगा। ये पैकेज 65 लाख रुपए से लेकर लगभग 1 करोड़ तक का है। इस इंस्टीट्यूट का ऐड अखबार के फ्रंट पेज पर छपा था। अब इस मु्द्दे पर ट्विटर पर जमकर बहस छिड़ गई है। एक डॉक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर 'एजुकेशन फॉर सेल' का नाम दिया है।
