Get App

NEET में कम स्कोर के बाद भी पाइए MBBS/MD की सीट, इस इंस्टीट्यूशन ने मांगी लाखों-करोड़ों की फीस

नागपुर की एक इंस्टीटयूट मेडिकल अस्पाइरेंट्स के लिए सबसे सस्ती सीट उपलब्ध करवा रही है। NEET में कम स्कोर पाने वालों को ये इंस्टीट्युट भारी भरकम पैसों के साथ सीट ऑफर कर रही है। ऐसे में लोग देशभर में डॉक्टरों की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। इस विज्ञापन के आने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी गहमा-गहमी चल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 3:46 PM
NEET में कम स्कोर के बाद भी पाइए MBBS/MD की सीट, इस इंस्टीट्यूशन ने मांगी लाखों-करोड़ों की फीस
इस तरह के इंस्टीटयुट्स की बढ़ती तादाद और इतनी ज्यादा फीस इस ओर संकेत कर रही है

Medical Seat: महाराष्ट्र की एक मेडिकल करियर गाइडेंस इंस्टीट्यूट ने ट्विटर पर लोगों की नींदें ही उड़ा दी हैं। धरअसल इस इंस्टीट्यूट ने NEET में कम स्कोर पाने वालों को MBBS/MD सीट और MS की सीट का वादा किया है। इन सीटों के लिए स्टूडेंट को बस एख खास पैकेज भरना होगा। ये पैकेज 65 लाख रुपए से लेकर लगभग 1 करोड़ तक का है। इस इंस्टीट्यूट का ऐड अखबार के फ्रंट पेज पर छपा था। अब इस मु्द्दे पर ट्विटर पर जमकर बहस छिड़ गई है। एक डॉक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर 'एजुकेशन फॉर सेल' का नाम दिया है।

देशभर में मेडिकल संस्थानों में पाएं भर्ती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें