Nithin Kamath : जिरोधा के सीईओ नितिन कामत ने अपनी पत्नी के कैंसर जैसी बीमारी से उबरने की कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्हें नवंबर में इस बीमारी का पता चला था। कामत ने लिखा, “ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद सिर्फ 10 महीने में उन्होंने वापसी की।”
उन्होंने लिखा, “सीमा सिर्फ 10 महीने में ठीक हो गईं। इस दौरान वह मास्टेक्टोमी, कीमो, रेडिएशन से गुजरीं। इसके लिए बीमारी से पहले और बाद में उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल को श्रेय जाता है।” उन्होंने कहा, “निवेश सिर्फ स्टॉक्स और एमएफ में ही नहीं किया जाता। यह अपनी हेल्थ का ध्यान रखकर भी होता है।”
हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद हुआ कैंसर
इससे पहले एक ब्लॉगस्पॉट में, सीमा पाटिल ने बताया था कि हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद उन्हें कैंसर हो गया था। उन्होंने लिखा, “मैं सीमा हूं और मैं हूं या सबसे स्वस्थ और तंदरुस्त हो सकती हूं, जिसे मैं जानती हूं। मैंने स्वस्थ रहने के लिए हर संभव काम किया और नवंबर 2021 में कैंसर का पता लगने तक मुझे लगता था कि मुझे स्वास्थ्य के मामले में कुछ नहीं हो सकता।”
अपने बीमारी के दौर के बारे में बताते हुए सीमा ने लिखा, “स्टेज 2 कैंसर और 2 साल से ज्यादा पुराना नहीं। बीमारी के पता लगने के बाद के कुछ महीने में मेरे लिए भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव भरे रहे। मैं सदमे में थी और संभवतः अभी भी हूं। दो हफ्ते पहले तक मैंने परिजनों के अलावा किसी को इसके बारे में नहीं बताया था।”
अहम है नियमित हेल्थ चेकअप
उन्होंने लिखा, “मैं कई साल से पूरे शरीर का हेल्थ चेकअप कराती रही हूं। मुझमें कोई लक्षण नहीं थे, फिर भी कुछ संकेत मिलने पर ऑन्कोलॉजिस्ट से मिलने का फैसला किया। उन्होंने बायोप्सी कराई और कैंसर निकल आया। इसके बाद मैं कई ऑन्कोलॉजिस्ट से मिली और सभी ने एक ही बात कही। नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कितने महत्वपूर्ण हैं।”