Get App

ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिला कनखजूरा, Blinkit ने वापस किए पैसे और शुरू की जांच

Noida woman discovers centipede inside ice cream: महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कई पैरों वाले कनखजूरे को देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद ब्लिंकिट ने दीपा के पैसे वापस कर दिए और जांच शुरू कर दी। अमूल ने भी महिला से संपर्क कर उसे आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2024 पर 10:17 PM
ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मिला कनखजूरा, Blinkit ने वापस किए पैसे और शुरू की जांच
नोएडा में एक महिला ने दावा किया कि उसे ऑनलाइन ऑर्डर की गई अमूल वेनिला आइसक्रीम में एक कनखजूरा (Centipede) मिला है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक महिला ने दावा किया कि उसे ऑनलाइन ऑर्डर की गई अमूल वेनिला आइसक्रीम में एक कनखजूरा (Centipede) मिला है। नोएडा सेक्टर-12 की रहने वाली दीपा नामक महिला ने शनिवार को ब्लिंकिट के जरिए अमूल वेनिला आइसक्रीम का ऑर्डर दिया था। जब उसे आइसक्रीम का डिब्बा मिला और उसने उसे खोला, तो वह अंदर एक मरा हुआ कनखजूरा देखकर चौंक गई। बीते कुछ दिनों में ही यह इस तरह की दूसरी घटना है। बता दें कि हाल ही में मुंबई के एक डॉक्टर को ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली मिली थी।

Blinkit ने वापस किए पैसे और शुरू की जांच

इसके बाद महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कई पैरों वाले कनखजूरे को देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद ब्लिंकिट ने दीपा के पैसे वापस कर दिए और जांच शुरू कर दी। अमूल ने भी महिला से संपर्क कर उसे आश्वासन दिया कि वे मामले की जांच करेंगे।

फूड डिपार्टमेंट की एक टीम ने भी दीपा के वीडियो पर ध्यान दिया और जांच के तहत पूछताछ के लिए उसके घर गई। पूछताछ के बाद फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी सेक्टर-22 में ब्लिंकिट स्टोर पर गए, जहां से कनखजूरे वाला आइसक्रीम टब भेजा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें