Pakistan Missile Misfire: राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान में गिरने वाली मिसाइल गलती से छूट गई थी, खामियों की समीक्षा जारी

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा

अपडेटेड Mar 15, 2022 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
राजनाथ सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को राज्यसभा में अनजाने में पाकिस्तान में हुई मिसाइल फायरिंग पर बयान दिया। राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि भारत की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है और देश का रक्षा प्रतिष्ठान सुरक्षित प्रक्रियाओं तथा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

रक्षा मंत्री सिंह ने दुर्घटनावश पाकिस्तान में मिसाइल दागे जाने की घटना पर राज्यसभा में दिए गए एक बयान में कहा कि भारत अपनी शस्त्र प्रणाली की सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। गलती से एक भारतीय मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब में मियां चन्नू इलाके में गिरी थी।

राजनाथ सिंह ने संसद में कहा कि आज मैं 9 मार्च, 2022 को हुई एक घटना के बारे में जानकारी देना चाहता हूं। यह घटना निरीक्षण के दौरान एक मिसाइल के अनजाने में छोड़े जाने से संबंधित है। नियमित रखरखाव और निरीक्षण के दौरान लगभग 7 बजे गलती से एक मिसाइल को छोड़ दिया गया था।


ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में पड़ेगी भीषण गर्मी, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल उच्च स्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारे सशस्त्र बल अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं और ऐसी प्रणालियों को संभालने में अच्छी तरह से अनुभवी हैं।

उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाएं और मानक अत्यंत उच्च स्तरीय हैं और उसके सशस्त्र बल बेहतरीन और पूरी तरह से प्रशिक्षित तथा अनुशासित हैं। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दुर्घटनावश मिसाइल दागे जाने की घटना की जांच के बाद अगर किसी तरह की खामी का पता चलता है तो सरकार उसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि देश की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हम अपने हथियार प्रणालियों की सुरक्षा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा। मैं यह भी बताना चाहूंगा कि इस घटना के मद्देनजर संचालन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 15, 2022 1:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।