Credit Cards

दिवाली मनाने भारत पहुंचे पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान, बोले- यह मोहब्बत आखिरी सांस तक याद रहेगी

Diwali 2024: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) द्वारा आयोजित एक दिवाली समारोह में पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू भी शामिल हुए। यह समारोह 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनेलो के दो विधायकों की जीत का जश्न मनाने के लिए सिरसा के चौटाला गांव में आयोजित किया गया था

अपडेटेड Nov 02, 2024 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
Diwali 2024: हरियाणा में मुख्य अतिथि अब्दुल रहमान खान कंजू का गर्मजोशी से स्वागत किया

Diwali 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में चौटाला परिवार से ताल्लुक रखने वाले अपने दो विधायकों की जीत के उपलक्ष्य में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पाकिस्तानी सांसद और पूर्व मंत्री अब्दुल रहमान खान कंजू ने भी हिस्सा लिया। दिवाली के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम ने लोगों का ध्यान खींचा। स्थानीय लोगों, खासकर युवाओं के बीच यह चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि वे सिरसा के लोकप्रिय चौटाला गांव में आयोजित कार्यक्रम में एक पाकिस्तानी सांसद की मौजूदगी को लेकर उत्सुक थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल रहमान दीपावली के मौके पर हरियाणा के सिरसा पहुंचे जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, अभय चौटाला, आदित्य देवीलाल चौटाला और अर्जुन चौटाला भी मौजूद थे। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने कहा, "हमारे पैतृक गांव चौटाला की धरती पर पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान आए हैं। मैं यहां के लोगों की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। वह पाकिस्तान के बहुत बड़े परिवार से हैं। वह तीन बार सांसद रहे, दो बार पाकिस्तान की कैबिनेट में मंत्री रहे। मैं आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली के दिन हमारे मेहमान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।"

उन्होंने कहा कि अब्दुल रहमान के पिता की पहचान देश और दुनिया में थी। नवाज शरीफ की सरकार में वह विदेश मंत्री के पद पर रहे और उनका उद्देश्य देश को आगे बढ़ाने का रहा। INLD नेता ने कहा, "मैंने फोन पर उनसे मिलने की बात कही तो वह तैयार हुए। मैंने उनसे कहा कि दीपावली के त्योहार पर सभी एक साथ मिलते हैं, भाईचारे को मजबूत किया जाता है। अगर आप समय निकालें तो अच्छा होगा। उन्होंने मेरे द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार किया। वह भारत आए, मुझे बेहद खुशी है।"


ये भी पढे़ं- Weather Updates: 1901 के बाद अक्टूबर में रही सबसे ज्यादा गर्मी, नवंबर भी रह सकता है गर्म, जानें कब पड़ेगी ठंड

वहीं, न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान ने कहा, "मुझे खुशी है कि मुझे दीपावली के दिन यहां आने का मौका मिला। मैं सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपकी यह मोहब्बत आखिरी सांस तक याद रहेगी। उन्होंने कहा, हमारी हमेशा बात होती है। चौटाला परिवार मेरे दुख में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कैसे आपका धन्यवाद करूं।" इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, "दीपावली पर वह अपना आशीर्वाद देने आए। मैं उनका धन्यवाद करता हूं और दीपावली की सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।