पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने तोड़े सारे प्रोटोकॉल, जेम्स मारपे ने पैर छूकर पीएम मोदी का लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी का पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी (जैक्सन) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे भी मोजूद थे। प्रधानमंत्री जेम्स मारपे न केवल परंपरा के विपरीत सूर्यास्त के बाद पीएम मोदी को लेने एयरपोर्ट आए, बल्कि उनके पैर छूकर सम्मान भी किया। ये वीडियो वायरल हो गया है

अपडेटेड May 21, 2023 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी FIPIC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) FIPIC शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guine) पहुंचे, जहां उनका स्वागत पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (James Marape) ने किया। प्रधानमंत्री मोदी का पापुआ न्यू गिनी के मोरेस्बी (जैक्सन) इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे भी मोजूद थे। प्रधानमंत्री मारपे न केवल परंपरा के विपरीत सूर्यास्त के बाद पीएम मोदी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे, बल्कि उनके पैर छूकर सम्मान भी किया। पैर छुकर आशीर्वाद लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारों का कहना है कि संभवत: एक राष्ट्र नेता द्वारा दूसरे राष्ट्र नेता को दिया ऐसा सम्मान दुर्लभ है।

बता दें कि पीएम मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जो पापुआ न्यू गिनी की यात्रा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ग्रुप ऑफ सेवन (G7) देशों के शिखर सम्मेलन के लिए जापान की यात्रा के बाद तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण के तहत रविवार सुबह को पापुआ न्यू गिनी रवाना हुए। पीएम मोदी ने हिरोशिमा में विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और उनके साथ कई वैश्विक मामलों पर चर्चा की।

पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के निमंत्रण पर G7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान G7 के सदस्य देश हैं। यह समूह दुनिया के सबसे अमीर लोकतांत्रिक देशों का प्रतिनिधित्व करता है। जापान ने अपनी अध्यक्षता में भारत और सात अन्य देशों को इस सम्मेलन में अतिथियों के तौर पर आमंत्रित किया था।


पीएम मोदी ने जापान में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री किशिदा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की।

इसके अलावा पीएम मोदी जापान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) के शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए। यह क्वाड का तीसरा ऐसा शिखर सम्मेलन है, जिसमें नेताओं ने आमने-सामने की मुलाकात की।

पीएम मोदी ने 2024 में क्वाड नेताओं का अगला शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किए जाने का प्रस्ताव भी रखा। प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे।

ये भी पढ़ें- 2000 Rupee Note: इस बैंक में बिना किसी फॉर्म और आईडी प्रूफ के बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट

अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में पीएम मोदी 22 मई से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी 24 मई को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) और प्रमुख कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित भी करेंगे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: May 21, 2023 6:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।