Get App

विपक्ष ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड पर उठाए सवाल, पूछा- 'सिर्फ कमल ही क्यों, मोर क्यों नहीं हो सकते?'

Dress Code of Parliament Staff: विपक्षी दलों ने संसद भवन के कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड पर सवाल उठाए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पर BJP का चुनाव चिह्न 'कमल' छपा हुआ है

Akhileshअपडेटेड Sep 12, 2023 पर 7:22 PM
विपक्ष ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड पर उठाए सवाल, पूछा- 'सिर्फ कमल ही क्यों, मोर क्यों नहीं हो सकते?'
Dress Code of Parliament Staff: कांग्रेस ने सवाल किया है कि ड्रेस पर सिर्फ कमल का फूल ही क्यों है? इस पर मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते?

विपक्षी दलों ने संसद भवन के कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड (New Dress Code of Parliament Staff) पर सवाल उठाए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पर BJP का चुनाव चिह्न 'कमल' छपा हुआ है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि ड्रेस पर सिर्फ कमल का फूल ही क्यों है? इस पर मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते? कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने संसद के कर्मचारियों के नए ड्रेस पर कमल के फूल छपे होने से संबंधित खबरों को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ BJP संसद को एकपक्षीय मंच बना रही है।

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक टैगोर ने यह सवाल भी किया कि राष्ट्रीय पशु और राष्ट्रीय पक्षी क्रमश: टाइगर एवं मोर के बजाय सिर्फ 'कमल' को ही क्यों दर्शाया जा रहा है? उन्होंने साोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "सिर्फ कमल ही क्यों? मोर क्यों नहीं या टाइगर क्यों नहीं? यह BJP पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं हैं। ओम बिरला जी, यह गिरावट क्यों?"

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संसद के कर्मचारियों के लिए अब नई ड्रेस होगी, जिस पर कमल के फूल अंकित होंगे। टैगोर ने कहा, "संसद के कर्मचारियों के ड्रेस पर BJP का चुनाव चिह्न है…उन्होंने G20 में भी ऐसा किया था। अब ये लोग फिर से ऐसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह राष्ट्रीय फूल है।"

उन्होंने कहा कि इस तरह का 'ओछापन' ठीक नहीं है और आशा है कि BJP इन सबसे ऊपर उठेगी और संसद को एकपक्षीय मंच नहीं बनाएगी। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद सभी पार्टियों से ऊपर है। इससे पता चलता है कि BJP हर दूसरी संस्था में हस्तक्षेप कर रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें