विपक्षी दलों ने संसद भवन के कर्मचारियों के नए ड्रेस कोड (New Dress Code of Parliament Staff) पर सवाल उठाए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों के नए ड्रेस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस पर BJP का चुनाव चिह्न 'कमल' छपा हुआ है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि ड्रेस पर सिर्फ कमल का फूल ही क्यों है? इस पर मोर और टाइगर क्यों नहीं हो सकते? कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने संसद के कर्मचारियों के नए ड्रेस पर कमल के फूल छपे होने से संबंधित खबरों को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ BJP संसद को एकपक्षीय मंच बना रही है।
