Get App

महावीर मंदिर की विशेष पहल, पटना रेलवे स्टेशन पर परदेश जा रहे लोगों को फ्री में नाश्ता

Hanuman Temple Patna: पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल की है। ट्रस्ट ने परदेश जाने वाले कामगारों के लिए फ्री में नाश्ता मुहैया कराने की योजना शुरू कर दी है। मंदिर की ओर से रोजाना 10,000 पैकेट बांटे जा रहे हैं। जिसमें जिसमें सत्तू भरा दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 6:39 PM
महावीर मंदिर की विशेष पहल, पटना रेलवे स्टेशन पर परदेश जा रहे लोगों को फ्री में नाश्ता
मंदिर की तरफ से रोजाना 10 हजार पॉकेट का वितरण किया जाएगा, जिसमें सत्तू भरा दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा रहेगा

दिवाली और महापर्व छठ मना कर अपने घर से वापस काम पर लौटने वालों को अब रास्ते में खाने की समस्या से निजात मिलने जा रहा है। पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट ने एक अनूठी पहल की घोषणा की है। ट्रस्ट की तरफ से प्रदेश लौट रहे बिहारियों को महावीर मंदिर की ओर से  नाश्ते के पैकेट फ्री में मुहैया कराए जाएंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से यह योजना आज (9 नवंबर 2024) से शुरू हो गयी है। पिछले साल भी मंदिर प्रशासन की ओर से यह सुविधा मुहैया कराई गई थी।

पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के लाखों लोग दूसरे प्रदेशों में रहते हैं। दिवाली और छठ महापर्व के बाद वो लोग परदेश कमाई करने जाते हैं। जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में रेल यात्रियों को पटना रेलवे स्टेशन पर फ्री में नाश्ता मुहैया कराया गया है।

रोजाना 10,000 नाश्ते के पैकेट बांटे जा रहे

ट्रस्ट के मुताबिक हर दिन महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर. शेषाद्री की देखरेख में 10,000 पैकेट नाश्ते के तैयार किए जाते हैं। इन्हें पटना रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच बांटा जाता है। आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नैवेद्यम के कारीगरों की ओर से नाश्ता तैयार किया जाता है। इस नाश्ते के पैकेट में सत्तू भरे दो खास्ता लिट्टी और एक बड़ा गाजा दिया जाएगा। बंद डिब्बे में नाश्ता बांटा जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें