Get App

PM Modi in Varanasi: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने रोका काफिला, देखें वीडियो

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां वह वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क और पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 17, 2023 पर 7:50 PM
PM Modi in Varanasi: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने रोका काफिला, देखें वीडियो
PM Modi in Varanasi: वाराणसी में रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वह अपने इस दौरे के दौरान काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। काशी पहुंचने के बाद पीएम मोदी के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की। इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप के अनुसार, प्रधानमंत्री के वाहनों का काफिला एक बैरिकेड वाली सड़क के किनारे रुक गया, जबकि एंबुलेंस को उसके बगल से जाने दिया गया। पीएम मोदी करीब सवा 3 बजे विशेष विमान ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल मैदान के लिए रवाना हो गया। इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने उनके नारे लगाए।

पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान एक ऐसा भी अवसर आया जब उनका काफिला रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर उनके काफिले के सामने एक एंबुलेंस आ गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर उसको रास्ता दिया। पीएम मोदी ने कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें