Credit Cards

कभी PMO अधिकारी, तो कभी आर्मी डॉक्टर... इस कश्मीरी ठग ने देशभर में 6 महिलाओं से की शादी

37 वर्षीय युवक को ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला इलाके के नेउलपुर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी आरोपी व्यक्ति के पास से कई शपथ पत्र, बांड, ATM कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए। STF ने कहा, "यह भी पता चला कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम 6-7 महिलाओं से शादी की है।"

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 6:05 PM
Story continues below Advertisement
Kashmiri Conman: खुद को इंटरनेशनल डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर वह कई महिलाओं के साथ रिश्तों में था

Kashmiri Conman: ओडिशा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अधिकारी और भारतीय सेना का डॉक्टर बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 37 वर्षीय व्यक्ति के कथित तौर पर पाकिस्तान में कई लोगों और केरल में संदिग्ध तत्वों के साथ संबंध हैं। उसने देश के कई राज्यों में करीब 6 महिलाओं से शादी भी है। वह समय-समय पर अपनी पहचान बदलता रहता था। वह कभी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बताता था। तो कभी गले में स्टेथोस्कोप लटका लेता और आर्मी डॉक्टर बन जाता था।

एक गुप्त सूचना के बाद STF ने जाजपुर जिले के नेउलपुर गांव से सैयद ईशान बुखारी उर्फ ईशान बुखारी उर्फ डॉ. ईशान बुखारी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। STF आईजी जेएन पंकज ने पत्रकारों को बताया, "आरोपी खुद को एक न्यूरो स्पेशलिस्ट, एक आर्मी डॉक्टर, PMO में एक अधिकारी, उच्च रैंकिंग वाले NIA अधिकारियों के करीबी सहयोगी और अन्य के रूप में पेश करता था। उसके पास से अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, कनाडा के स्वास्थ्य सेवा संस्थान द्वारा जारी किए गए मेडिकल डिग्री सर्टिफिकेट जैसे कई जाली दस्तावेज और अन्य जब्त किए गए हैं।"

दर्जनों फर्जी डाक्यूमेंट्स बरामद


37 वर्षीय युवक को ओडिशा के जाजपुर जिले के धर्मशाला इलाके के नेउलपुर में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निवासी आरोपी व्यक्ति के पास से कई शपथ पत्र, बांड, ATM कार्ड, खाली चेक, आधार कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी जब्त किए गए। पंकज ने कहा, "यह भी पता चला कि आरोपी ने कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा सहित भारत के विभिन्न हिस्सों की कम से कम 6-7 महिलाओं से शादी की है।" पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुद को इंटरनेशनल डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर वह कई महिलाओं के साथ रिश्तों में भी था।

ये भी पढ़ें- 'आंखें फोड़ दी, काट दिए प्राइवेट पार्ट...' बिहार के गोपालगंज में पुजारी की बेरहमी से हत्या, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

कई राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ

पंकज ने पीटीआई से कहा कि प्रतीत होता है कि आरोपी धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में कश्मीर पुलिस को भी वांछित है। उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट लंबित है। वह कथित तौर पर कई पाकिस्तानी नागरिकों और केरल में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में था। एक सवाल के जवाब में पंकज ने कहा कि STF को उसके ISI (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से कोई संबंध नहीं मिला है। पंकज ने कहा, "पंजाब, कश्मीर और ओडिशा की पुलिस की एक संयुक्त टीम उससे पूछताछ करेगी।"

पाक जासूस होने का शक

हिंदुस्तान टाइम्स ने पंकज के हवाले से बताया, "हमारे पास आरोपी के धोखेबाज होने के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। आतंकी साजिशों में उसकी संलिप्तता के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन उसके पाकिस्तान के साथ कुछ संबंध थे और इसकी पुष्टि की जाएगी। हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि वह एक पाकिस्तानी जासूस था। लेकिन अभी तक, हमारे पास ज्यादा सबूत नहीं हैं। हालांकि, हम NIA के संपर्क में हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।