Get App

Prayagraj News: प्रयागराज में मातम में बदली शादी की खुशियां, करंट लगने से 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

Prayagraj News: रिपोर्ट के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा फूलपुर के गगेरा गांव में गुरुवार (6 मार्च) को हुई। एक दिन पहले विजय पटेल की बेटी की शादी थी। समारोह समाप्त होने के बाद गुरुवार को मजदूर टेंट निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पास से गुजरी बिजली की तार की चपेट में तीनों मजदूर आ गए

अपडेटेड Mar 06, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
Prayagraj News: प्रयागराज के फूलपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक दुखद खबर सामने आई है। प्रयागराज के फूलपुर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, करंट लगने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। शादी समारोह के बाद मजदूर टेंट खोल रहे थे। इसी दौरान वे पास से गुजर रही बिजली तार की चपेट में आ गए। तीन मजदूरों की मौत से गांव में मातम छा गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिज दिया गया और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

'लाइव हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा फूलपुर के गगेरा गांव में गुरुवार (6 मार्च) को हुई। एक दिन पहले विजय पटेल की बेटी की शादी थी। समारोह समाप्त होने के बाद गुरुवार को मजदूर टेंट निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पास से गुजरी बिजली की तार की चपेट में तीनों मजदूर आ गए।

जब तक किसी को कुछ समझ में आता तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद शादी वाले घर में भी मातम छा गया। सूचना मिलने पर फूलपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।


पुलिसकर्मियों ने बाद में तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों मजदूर गुलहारिया गांव के रहने वाले थे। करंट लगने से मौत का यह मामला कोई नया नहीं है।

इससे पहले एक मार्च को आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बारात में बग्घी के साथ चल रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि हादसे में दूल्हा बेहोश हो गया था। इस घटना से बारात में बारातियों में भगदड़ मच गई।

पुलिस ने बताया कि रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा। इसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी। उसने बताया कि इस दौरान कुछ मजदूर सिर पर रोड लाइट वाला गमला लेकर चल रहे थे। इसी दौरान गमला 11,000 वोल्ट के तार से छू गया।

इस दौरान गमले सहित बग्घी करंट की चपेट में आ गई। इससे मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासियों गोलू (17) और मंगरु (25) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूल्हा बेहोश हो गया। इस बीच गुरुवार को ही आगरा में भी एक दर्दनाक हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार में कांग्रेस अपनी साख बचा पाएगी? चुनाव से पहले पार्टी में रणनीति पर उठे सवाल

आगरा के पिनाहट क्षेत्र में अर्जुनपुरा गांव के पास आलू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो के बीच टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब एक व्यक्ति और उसका बेटा राजस्थान के मरैना गांव से 13वीं में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 06, 2025 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।