MahakumbahTraffic Jam: महाकुंभ मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, लगा महाजाम, रेंग रहे हैं वाहन

MahakumbahTraffic Jam: महाकुंभ में भारी संख्या श्रद्धालुओं के उमड़ने के कारण संगम नगरी प्रयागराज में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। रविवार को लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 20 से 25 किमी तक सैकड़ों गाड़ियां कतार में खड़े देखे गए। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण नेशनल हाईवे 30 पर भीषण जाम लग गया है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
Maha Kumbh Mela Jam: पुलिस यात्रियों से वापस घर लौट जाने की अपील कर रही है

Prayagraj Traffic Update: महाकुंभ मेले में स्नान पर्व के लिए आम दिनों में अनुमान से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से प्रयागराज की चारों दिशाओं से आने वाले रास्तों पर रविवार (9 फरवरी) को कई कई घंटों का जाम लगा रहा। स्टेशन के बाहर अधिक भीड़ होने से प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद कर दिया गया। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम आठ बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से 9 फरवरी तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

रायबरेली से आए श्रद्धालु राम कृपाल ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर फाफामऊ से पहले वह पांच घंटे जाम में फंसे रहे। फिर किसी तरह बेला कछार में वाहन खड़ा कर पैदल ही वहां से संगम घाट के लिए निकल पड़े। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर जाम की स्थिति को लेकर पोस्ट किया, "प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था का जाए। हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं।"

उन्होंने लिखा, "प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किलोमीटर पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किलोमीटर पहले से जाम और वाराणसी की तरफ 12 से 15 किलोमीटर के जाम और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। आम जनजीवन दूभर हो गया है।" अखिलेश ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है। वह अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है, लेकिन सच में जमीन पर नदारद है।"


अधिकारियों ने क्या कहा?

एडीसीपी (ट्रैफिक) कुलदीप सिंह ने पीटीआई से कहा, "वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और यात्री इस कोशिश में हैं कि वे नजदीक से नजदीक आएं। इसकी वजह से लंबा जाम लग रहा है। हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था लागू करनी पड़ रही है।"सिंह के अनुसार मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी। लगभग उतनी ही भीड़ अब आ रही है। भीड़ बहुत अधिक है। मौनी अमावस्या पर मेला क्षेत्र के नजदीक की पार्किंग पहले भरी जा रही थी और उसके बाद दूर की पार्किंग भरी जा रही थी।

उन्होंने बताया कि दूर की पार्किंग 50 प्रतिशत भर गई है। नजदीक वाली पार्किंग छोटी पार्किंग है, जबकि दूर वाली पार्किंग बड़ी है। उदाहरण के तौर पर आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग (मेला क्षेत्र के नजदीक) की क्षमता चार से पांच हजार वाहनों को खड़े किए जाने की है। जबकि दूर की पार्किंग जैसे नेहरू पार्क और बेला कछार की पार्किंग में 20-25 हजार वाहन आ सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि स्नान पर्व पर स्थानीय लोगों के वाहन नहीं चलते हैं, लेकिन अभी सभी तरह के वाहन चल रहे हैं।

सिंह ने कहा कि पिछले (2019) कुंभ में इतनी भीड़ नहीं आई थी खासकर सामान्य दिनों में। लेकिन इस बार सामान्य दिनों में इतनी अधिक भीड़ आ रही है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने के आसार नहीं दिखते।

प्रयागराज संगम स्टेशन को करना पड़ा बंद

इस बीच, सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर (उत्तर रेलवे), लखनऊ कुलदीप तिवारी ने बताया, "चूंकि प्रयागराज संगम स्टेशन के बाहर भारी भीड़ की वजह से यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलने में बाधा आ रही थी। ऐसे में प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया।" वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक एकल दिशा में आवागमन की व्यवस्था लागू की है।

उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर पीआर ऑफिसर अमित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के लिए प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफ़ॉर्म नं.-1 की ओर) से दिया जाएगा। जबकि निकासी केवल सिविल लाइंस की तरफ से होगी। उन्होंने बताया कि बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को दिशावार पैसेंजर सेटलर के माध्यम से एंट्री दिया जाएगा। मालवीय के अनुसार इसी प्रकार, रिजर्वेशन वाले यात्रियों को प्रवेश गेट संख्या पांच से दिया जाएगा। उन्हें ट्रेन आने से आधे घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को जाएंगी महाकुंभ मेला, त्रिवेणी संगम में लगाएंगी पवित्र डुबकी

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 09, 2025 9:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।