Pune Porsche Accident: महाराष्ट्र के पुणे में अपनी तेज रफ्तार लग्जरी कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलने के आरोपी 17 वर्षीय लड़के ने टक्कर मारने से पहले एक पब में मजह 90 मिनट में 48,000 रुपये खर्च कर दिए थे। एक्सीडेंट से पहले किशोर आरोपी ने दो पब कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब का दौरा किया था। दुर्घटना से कुछ घंटे पहले उसे शराब परोसी गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया को पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि 48,000 रुपये के सभी बिल का भुगतान कोसी में किया गया था, जहां किशोर और उसके दोस्त शनिवार रात 10.40 बजे गए थे।