Get App

Pune Accident: पुणे हादसे के आरोपी के परिवार का निकला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, दादा ने छोटा राजन को दी थी पार्षद की हत्या की सुपारी!

Pune Porsche Accident: यह सामने आया है कि जिस आरोपी के दादा ने परिवार का प्रॉपर्टी व्यवसाय शुरू किया था, उसके कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं। पुणे पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी नाबालिग के दादा ने कथित तौर पर छोटा राजन को पार्षद की हत्या के लिए सुपारी दी थी

Akhileshअपडेटेड May 23, 2024 पर 11:11 AM
Pune Accident: पुणे हादसे के आरोपी के परिवार का निकला अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, दादा ने छोटा राजन को दी थी पार्षद की हत्या की सुपारी!
Pune Porsche Accident: दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलने के आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है

Pune Porsche Accident: पुणे के कल्याणी नगर में तेज रफ्तार कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलकर मार डालने के आरोपी 17 वर्षीय नाबालिक को तुरंत जमानत दिए जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद किशोर न्याय बोर्ड ने बुधवार (22 मई) को उसे 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र में भेज दिया। वहीं, सत्र अदालत ने पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर उसके पिता विशाल अग्रवाल को पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच, अग्रवाल परिवार का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आने के बाद इन मामले में एक नया मोड आ गया है। आरोपी परिवार के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का पता चला है। नाबालिग आरोपी के दादा और डॉन छोटा राजन एक दूसरे से मिल चुके हैं।

यह सामने आया है कि जिस दादा ने परिवार का प्रॉपर्टी व्यवसाय शुरू किया था, उसके कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं। पुणे पुलिस ने शिवसेना पार्षद अजय भोसले को मारने के लिए छोटा राजन के गिरोह से एक भाड़े के व्यक्ति को काम पर रखने के लिए मामला दर्ज किया था।

CBI की चार्जशीट में खुलासा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अनुसार, जिसने लड़के के दादा के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था, उन्होंने कथित तौर पर भोसले की हत्या को अंजाम देने के लिए 2009 में छोटा राजन को कॉन्ट्रेक्ट दिया था। एजेंसी ने कहा आरोपी के दादा ने सबसे पहले गैंगस्टर को अपने भाई के साथ मध्यस्थता करने का ठेका दिया, जिसके साथ उसका कई संपत्तियों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बदले में राजन ने भोसले से संपर्क किया, जो उसके भाई का करीबी था ताकि उस पर भरोसा किया जा सके और मुद्दे को अपने ग्राहक के पक्ष में हल किया जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें