Pune Porsche Accident: पुणे के कल्याणी नगर में तेज रफ्तार कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचलकर मार डालने के आरोपी 17 वर्षीय नाबालिक को तुरंत जमानत दिए जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद किशोर न्याय बोर्ड ने बुधवार (22 मई) को उसे 5 जून तक के लिए निगरानी केंद्र में भेज दिया। वहीं, सत्र अदालत ने पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर उसके पिता विशाल अग्रवाल को पुलिस हिरासत में भेज दिया। इस बीच, अग्रवाल परिवार का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आने के बाद इन मामले में एक नया मोड आ गया है। आरोपी परिवार के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का पता चला है। नाबालिग आरोपी के दादा और डॉन छोटा राजन एक दूसरे से मिल चुके हैं।