कोहिनूर (Kohinoor), दुनिया के सबसे बड़े और सबसे विवादास्पद हीरों (Diamond) में से एक है। गुरुवार शाम को महारानी एलिजाबेथ के निधन (Queen Elizabeth II death) के बाद अब कोहिनूर चर्चा का विषय बन गया है। ब्रिटेन (Britain) पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट का 96 साल की उम्र में बाल्मोरल में स्कॉटिश रिट्रीट में निधन हो गया।