Get App

Queen Elizabeth II की मौत के बाद, कोहिनूर का क्या होगा? जानें भारत से ब्रिटेन की रानी के ताज तक पहुंचने की हीरे की कहानी

Queen Elizabeth II की मौत की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, कोहिनूर हीरे को उसके उसके देश को वापस करने की मांग भी सोशल मीडिया पर तेज हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2022 पर 5:34 PM
Queen Elizabeth II की मौत के बाद, कोहिनूर का क्या होगा? जानें भारत से ब्रिटेन की रानी के ताज तक पहुंचने की हीरे की कहानी
Queen Elizabeth II की मौत के बाद, कोहिनूर का क्या होगा

कोहिनूर (Kohinoor), दुनिया के सबसे बड़े और सबसे विवादास्पद हीरों (Diamond) में से एक है। गुरुवार शाम को महारानी एलिजाबेथ के निधन (Queen Elizabeth II death) के बाद अब कोहिनूर चर्चा का विषय बन गया है। ब्रिटेन (Britain) पर सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले सम्राट का 96 साल की उम्र में बाल्मोरल में स्कॉटिश रिट्रीट में निधन हो गया।

उनकी मौत की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, कोहिनूर हीरे को उसके उसके देश को वापस करने की मांग भी सोशल मीडिया पर तेज हो गई। पूरा मामला जानने से पहले आइए जानते हैं, आखिर कोहिनूर हीर क्या है।

कोहिनूर हीरा क्या है?

कोहिनूर, जिसे कोह-ए-नूर भी कहा जाता है। ये एक एतिहासिक हीरा है। किंवदंती यह है कि यह भारत में खनन किया गया था और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने इसे अपने कब्ज में ले लिया था, जिन्होंने 1296 से 1316 तक दिल्ली पर शासन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें