पिछले साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर फेसबुक (Facebook) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने गलतबयानी की है। बीजेपी नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी को तथ्यात्मक रूप से गलत कहा है। केंद्रीय मंत्री ने इसे लेकर निराशा जताई है। मार्क जुकबर्ग (Mark Zuckerberg) ने दावा किया था कि कोरोना महामारी के बाद भारत समेत अधिकतर देशों में मौजूदा सरकार वापसी नहीं कर सकी। मार्क जुकरबर्ग के इसी बयान को बीजेपी नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तथ्यात्मक रूप से गलत कहा है।
