राजस्थान के जयपुर में 32 साल की गर्मवती महिला के साथ सांगानेर थाने के एक कांस्टेबल ने शनिवार को उसके नाबालिग बेटे के सामने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि वारदात तब हुई, जब महिला अपने पड़ोसी के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने का बयान दर्ज कराने गई थी। अधिकारी ने कहा कि यह घटना राजधानी जयपुर के एक होटल में हुई, जब सांगानेर थाने के आरोपी कांस्टेबल 48 साल के भगा राम ने उसे अपने पड़ोसी के खिलाफ FIR पर बयान दर्ज कराने के लिए अपने साथ आने को कहा, जो उसने शुक्रवार रात को दर्ज कराई थी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ADCP) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपी राम से पूछताछ कर रही है। अधिकारी ने बताया कि महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ मिलकर अपने एक पड़ोसी के खिलाफ शुक्रवार रात को विवाद के बाद उसकी पिटाई करने का मामला दर्ज कराया।
शर्मा ने कहा, "शनिवार की सुबह राम महिला के घर गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन चलने को कहा। लेकिन वह महिला और उसके बेटे को एक होटल में ले गया।"
उन्होंने बताया, "उसने उसे रात तक होटल में बंधक बनाकर रखा और बार-बार उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने कोई FIR दर्ज कराई, तो वह उसे नुकसान पहुंचाएगा।"
महिला ने उसी रात पुलिस आयुक्त (CP) बीजू जॉर्ज जोसेफ से संपर्क किया, जिन्होंने उसे बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अपहरण की अलग-अलग धाराओं के तहत राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करने में मदद की।
शर्मा ने कहा, "महिला की मेडिकल जांच कराई गई है। हम आरोपी से भी पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।"