Get App

Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 लोग जलकर खाक, 30 लोग फंसे

Gujarat Fire: गुजरात के राजकोट में स्थित एटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इसमें 3 लोगों की जलकर मौत हो गई है। वहीं बिल्डिंग के भीतर 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया है। इसके साथ ही दमकर की गाड़ियां पहुंच चुकी है। आग बुझाने का काम जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2025 पर 1:31 PM
Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 लोग जलकर खाक, 30 लोग फंसे
Gujarat Fire: राजकोट के एक हाई-प्रोफाइल रिहायशी सोसायटी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है।

गुजरात के राजकोट से होली के दिन एक दर्दनाक खबर सामने आई है। राजकोट की हाई-प्रोफाइल सोसायटी एटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस दौरान तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। बिल्डिंग के भीतर अभी 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा है। वहीं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गया है। यह बिल्डिंग 150 फुट रिंग रोड पर स्थित है। बिल्डिंग की छठी मंजिल में आग लगी है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।

जैसे ही इमारत में आग लगी, आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा। चारो तरफ धुआं ही धुआं मंडरा रहा था। एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। कई परिवार के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। आग कैसे लगी, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जानिए कैसे लगी बिल्डिंग में आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की वजह से बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों पर स्थित फ्लैटों को भारी नुकसान हुआ है। शुरुआती जांच पड़ताल में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है। इस हादे में रुछ लोगों के घायल की भी बात सामने आई है। पुलिस ने लोगों को सोसायटी से बाहर कर दिया है। दमकल विभाग का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें