गुजरात के राजकोट से होली के दिन एक दर्दनाक खबर सामने आई है। राजकोट की हाई-प्रोफाइल सोसायटी एटलांटिस बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। इस दौरान तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है। दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। बिल्डिंग के भीतर अभी 30 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल विभाग राहत और बचाव कार्य में जुटा है। वहीं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंच गया है। यह बिल्डिंग 150 फुट रिंग रोड पर स्थित है। बिल्डिंग की छठी मंजिल में आग लगी है। आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।