Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में यूट्यूबर समय रैना के पैरोडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में शामिल हुए।
Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में यूट्यूबर समय रैना के पैरोडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में शामिल हुए।
इस शो में उनके साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा भी मौजूद थे। ये सभी इंडियाज गॉट लैटेंट शो में कंटेस्टेंट्स से मजाकिया अंदाज में सवाल-जवाब करते हैं। लेकिन शो में रणवीर के एक ऐसा कमेंट किया जिसपर काफी बवाल मच गया है।
पेरेंट रिलेशन पर विवादित कमेंट
यूट्यूबर समय रैना के पैरोडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा बयान दिया जिसपर काफी विवाद बढ़ गया है। रणवीर इलाहाबादिया ने शो में पेरेंट रिलेशन पर विवादित बयान दिया है। ये कंट्रोवर्शियल बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस बयान पर नेटिजन्स ने काफी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें विकृत, बिगड़ैल और अश्लील बता रहे हैं।
Nahh man Beerbicep's would you rather are wild pic.twitter.com/GKJGw4BYke
— CaLM dAdA (@faded_clone17) February 8, 2025
पत्रकार और गीतकार नीलेश मिश्रा ने रणवीर इलाहाबादिया के इस बयान की काफी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को आकार दे रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इस सामग्री को एडल्ट कटेंट भी नहीं बताया गया है - इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, यदि एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है। इन लोगों में जिम्मेदारी की कोई भावना नहीं है। मुझे इस बात पर भी बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ कि डेस्क पर बैठे चार लोगों और दर्शकों में से बहुत से लोगों ने इसका जश्न मनाया और खूब हंसे।" नीलेश मिश्रा ने यह भी कहा कि "दर्शकों ने इसे सामान्य मान लिया है तथा इन जैसे लोगों का जश्न मनाया है। ये क्रिएटर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच निकल सकते हैं।"
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?” Meet the perverted creators who are shaping our country’s creative economy. I am sure each one has a following of millions. This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ — Neelesh Misra (@neeleshmisra) February 9, 2025
लोगों ने बताया अश्लील
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी निलेश मिश्रा की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए बोली कि यह "ये क्रिएटीविटी तो बिल्कुल नहीं था। यह विकृत और अश्लील है और हम इस व्यवहार को सामान्य नहीं मान सकते। यह तथ्य कि इस बेहद घटिया टिप्पणी को वहां मौजूद लोगों की तालियां मिलीं, हम सभी को इस बात पर चिंतित होना चाहिए।"
केबीसी में भी आ चुके हैं नजर
वहीं एक यूजर ने यह भी कहा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन को "कौन बनेगा करोड़पति में ऐसे चेहरे लाने में शर्म आनी चाहिए।" बता दें कि समय रैना, कंटेंट क्रिएटर तन्मय भट, भुवन बाम और कामिया जानी के साथ हाल ही में टेलीविजन गेम शो में दिखाई दिए, जिसे अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने अभी तक इस विवाद पर कुछ नहीं कहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।