Ranveer Allahbadia Row: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (3 मार्च) को रणवीर इलाहाबादिया को सोशल मीडिया पर अपने पॉडकास्ट और शो अपलोड करने की अनुमति दे दी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक इलाहाबादिया को दी की गई गिरफ्तारी से संरक्षण की अवधि बढ़ा दी है। शीर्ष अदालत ने उसे गुवाहाटी में जांच में शामिल होने के लिए कहा है। असम पुलिस और मुंबई पुलिस कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' पर रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी की जांच कर रही है।