दिग्गज कारोबारी औ टाटा संस के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा का बुधवार की देर रात 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रतन टाटा के विश्वसनीय सहयोगी और टाटा ट्रस्ट के सबसे युवा जनरल मैनेजर शांतनु नायडू ने शोक जताते हुए लिंक्डइन पर गुडबाय पोस्ट लिखा है। इसमें शांतनु ने लिखा है कि प्यार की कीमत शोक है। अपनी लिंक्डइन पोस्ट में शांतनु नायडू ने रतन टाटा के साथ अपने नजदीकी संबंधों को याद किया है। 30 वर्षीय शांतनु ने लिखा है, "इस दोस्ती से जो खालीपन अब मुझमें रह गया है, उसे भरने में मैं अपने जीवन का शेष समय व्यतीत करूंगा। दुख प्यार का मूल्य है। अलविदा, मेरे प्रिय दीपस्तंभ।” शांतनु ने एक फोटो भी साझा किया है जिसमें दोनों एक-साथ हैं।