मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर सीईओ हैं। दुनिया के टॉप सीईओ की यह लिस्ट Brand Finance ने तैयार की है। ब्रांड फाइनेंस के ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 (Brand Guardianship Index 2023) के मुताबिक इस लिस्ट में टॉप पर ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंप्यूटिंग की दिग्गज कंपनी Nvidia के सीईओ जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) हैं। यह इंडेक्स हर साल जारी होती है। यह कॉमर्शियल सक्सेस की जरूरतों के साथ लॉन्ग टर्म ब्रांड बिल्टिंग और पर्सनल रेपुटेशन मैनेजमेंट की जरूरतों के बीच बैलेंस बनाने वाले सीईओ की क्षमता के आधार पर तैयार होती है। दुनिया के टॉप 100 सीईओ की इस लिस्ट में 6 भारतीय और टॉप 10 में दो भारतीय हैं। वहीं टॉप-10 में चार भारतीय मूल के भी सीईओ हैं।