Get App

Mukesh Ambani दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर सीईओ, इस कंपनी के हेड हैं टॉप पर

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर सीईओ हैं। अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई को भी पीछे कर दिया है यानी कि भारतीय और भारतीय मूल के सीईओ में वह सबसे आगे हैं।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 5:46 PM
Mukesh Ambani दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर सीईओ, इस कंपनी के हेड हैं टॉप पर
टॉप सीईओ की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई को भी पीछे कर दिया है यानी कि भारतीय और भारतीय मूल के सीईओ में वह सबसे आगे हैं।

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर सीईओ हैं। दुनिया के टॉप सीईओ की यह लिस्ट Brand Finance ने तैयार की है। ब्रांड फाइनेंस के ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 (Brand Guardianship Index 2023) के मुताबिक इस लिस्ट में टॉप पर ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंप्यूटिंग की दिग्गज कंपनी Nvidia के सीईओ जेनसेन हुआंग (Jensen Huang) हैं। यह इंडेक्स हर साल जारी होती है। यह कॉमर्शियल सक्सेस की जरूरतों के साथ लॉन्ग टर्म ब्रांड बिल्टिंग और पर्सनल रेपुटेशन मैनेजमेंट की जरूरतों के बीच बैलेंस बनाने वाले सीईओ की क्षमता के आधार पर तैयार होती है। दुनिया के टॉप 100 सीईओ की इस लिस्ट में 6 भारतीय और टॉप 10 में दो भारतीय हैं। वहीं टॉप-10 में चार भारतीय मूल के भी सीईओ हैं।

Mukesh Ambani क्यों पहुंचे दूसरे स्थान पर

टॉप सीईओ की लिस्ट में अंबानी ने माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई को भी पीछे कर दिया है यानी कि भारतीय और भारतीय मूल के सीईओ में वह सबसे आगे हैं। ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी लगातार रिलायंस के ग्रीन एनर्जी में ट्रांजिशन, और टेलीकॉम और खुदरा इकाइयों की निगरानी कर रहे हैं। सकारात्मक बदलाव को लेकर इस प्रतिबद्धता ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी के तौर पर उनके परसेप्शन को पॉजिटिव तरीके से बढ़ा दिया है। ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स के भीतर 'इंस्पायर्स पॉजिटिव चेंज' पैमाने पर अंबानी के टॉप परफॉरमेंस से दिखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें