वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। अपने इमोशन को दिखाने के लिए इस दिन एक दूसरे को Rose देने का रिवाज है। वैसे तो Rose Day का कोई ऐतिहासिक महत्व नहीं है। फिर भी Rose Day मनाने के पीछे कई दिलचस्प वजहे हैं। Rose Day पर गुलाब देने के ट्रेंड को देखें तो इसका एक कनेक्शन ग्रीक माइथोलॉजी के साथ भी देख सकते हैं। रोमन और ग्रीक माइथोलॉजी में गुलाब को Aphrodite यानि वीनस से जोड़कर देखा जाता है और वीनस को प्यार की देवी माना जाता है। गुलाब को प्यार, पैशन, फ्रेंडशिप और एडमिरेशन का सिंबल माना जाता है। फरवरी का महीना गुलाब का सीजन भी है। मार्केटिंग और ट्रेंड ने मिलकर Rose Day को इमोशन शेयर करने का दिन बना दिया है।
