Get App

Russia-Ukraine War: रूस- यूक्रेन युद्ध का आज 21वां दिन, अमेरिकी सीनेट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया 'वार क्रिमिनल'

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने एकमत से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी (war criminal) ठहराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2022 पर 11:15 AM
Russia-Ukraine War: रूस- यूक्रेन युद्ध का आज 21वां दिन, अमेरिकी सीनेट ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया 'वार क्रिमिनल'
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज (16 फरवरी) 21वां दिन है

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज (16 फरवरी) 21वां दिन है। रूसी सेना की तरफ से लगातार यूक्रेन के कई शहरों में बमबारी की जा रही है। रूस एक के बाद एक यूक्रेन के कई हिस्सों को अपने कब्जे में ले चुका है। रूस अब यूक्रेनी शहरों में नागरिक इलाकों पर भी बमबारी कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने मरियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया है।

इस बीच, अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने एकमत से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को युद्ध अपराधी (war criminal) ठहराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सीनेट के भीतर सभा पार्टियों के सदस्यों ने प्रस्ताव को पास कर हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) से यूक्रेन पर हमला करने के पुतिन के फैसले की जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें- Covid-19 vaccination: आज से 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, Corbevax का दिया जाएगा डोज

डेमोक्रेटिक सीनेटर चक शूमर ने मंगलवार को मतदान से पहले एक भाषण में कहा कि पुतिन को यूक्रेन में किए गए अत्याचार के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। बिल पेश करने वाले एक रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एक बयान जारी कर कहा कि हमारा अगला कदम अपने ब्रितानी और अन्य सहयोगियों के साथ काम करना होगा ताकि एक सूचना सेल बनाया जाए जो युद्ध अपराधों में लिप्त रूसी सैन्य इकाइयों और कमांडरों की सार्वजनिक जानकारी देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें