Get App

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच चीन ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- 'यह आक्रमण नहीं, बल्कि...'

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से हमले के आदेश के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई जगहों पर रूसी सेना द्वारा लगातार मिसाइल हमले जारी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2022 पर 5:50 PM
Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच चीन ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- 'यह आक्रमण नहीं, बल्कि...'
रूस के निकट सहयोगी चीन ने यूक्रेन मुद्दे से संबद्ध सभी पक्षों से संयम बरतने तथा और तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम उठाने से परहेज करने की अपील की है

Russia-Ukraine Conflict: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) द्वारा यूक्रेन पर हमले का आदेश देने के बाद चीन ने गुरुवार को सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया और तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम उठाने से परहेज करने की अपील की है। हालांकि, रूस के निकट सहयोगी चीन ने कहा कि इस सैन्य अभियान को "आक्रमण" नहीं कहा जाना चाहिए।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग (Hua Chunying) ने एक नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन ताजा स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और हम सभी पक्षों से संयम बनाए रखने और स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोकने का आह्वान करते हैं। हालांकि, हुआ ने रूसी सैन्य कार्रवाई को "आक्रमण" कहने से इनकार कर दिया।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने बीजिंग में मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि वर्तमान परिस्थिति में यूक्रेन मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यूक्रेन मुद्दों एवं रूस के साथ संबंधों को निपटने के दौरान चीन एवं अन्य देशों के वैध अधिकारों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें