Sciatica: साइटिका का तेज दर्द बहुत ही मुश्किल और असहनीय होता है। यह दर्द अचानक से शुरू होता है और कुछ समय तक महसूस होता है। लेकिन इस दर्द की अवधि कम होने के बावजूद इसकी तीव्रत काफी अधिक होती है। हाल ही में मशहूर ब्रिटिश सिंगर और गीतकार एडेल ने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया है। लास वेगास में एक शो के दौरान वो मंच के पीछे गिर गई थी। डेल ने बताया कि साइटिका की वजह से उनका हिलना-डुलना भी बंद हो गया था। बता दें कि साइटिका एक नस होती है जो कूल्हे से लेकर पैर के पिछले हिस्से से होते हुए एडी तक जाती है।