Shalimar Superfast Train Accident: सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

Secunderabad-Shalimar Superfast derailed: पश्चिम बंगाल के हवड़ा के नालपुर में आज (9 नवंबर 2024) सुबह रेल हादसा हो गया है। सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में कुछ यात्री घायल हो गए हैं। रेलवे के आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है

अपडेटेड Nov 09, 2024 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
Secunderabad-Shalimar Superfast derailed: हावड़ा जिले से 20 किलोमीटर दूर नालपुर में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

पश्चिम बंगाल के नलपुर में सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आई है। रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं। रेलवे का कहना है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। न ही कोई हताहत हुआ है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। एक इंजन और 3 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। यह घटना आज (9 नवंबर 2204) सुबह करीब 5.30 बजे हुई। 3 बोगियां और इंजन के पहिए पटरी से उतर गए। ट्रेन नंबर 22850 शालीमार मेल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है।

इस घटना में किसी की हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं है। घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं। एक पार्सल बोगी और दो यात्री बोगी पटरी से उतर गईं हैं। रेलवे का कहना है कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि सिर्फ 1-2 यात्रियों को ही मामूली चोटें आई हैं।

ट्रेन हादसे की होगी जांच


रेल अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे की जांच की जाएगी। क्या ट्रेन की पटरी में कोई समस्या थी या ड्राइवर के किसी चूक से ये हादसा हुआ, इस बात की भी जांच की जाएगी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रेन में कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है। ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों के बताया कि ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम ही थी। अचानक ही तेज झटका महसूस हुआ। इसके बाद सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए। ट्रेन को ड्राइवर ने तत्काल रोक दिया था। जब हमने ट्रेन से नीचे उतर कर देखा तो चार कोच पटरी से उतर गए थे।

ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनें डायवर्ट

इस हादसे के बाद हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि जब तक ट्रेन की बोगियों को वापस पटरी पर नहीं लाया जाता है। तब तक इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है। जल्द ही इस रूट से भी ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान, एक 'ओके' से गलत जगह पहुंच गई ट्रेन, जानें क्या है पूरा मामला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।