Credit Cards

Seema Haider और सचिन को लगा तगड़ा झटका, पाकिस्तानी पति ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस

Seema Haider के संसार में अब उनके एक्स पति द्वारा आग लगाई जा रही है। गुलाम हैदर कानून का सहारा लेकर सचिन और सीमा की जिंदगी में तूफान लाने की फिराक में है। अपने बच्चों की कस्टडी की मांग के बाद अब उन्होंने सीमा हैदर और सचिन मीणा को 3 करोड़ का नोटिस भेजा है।

अपडेटेड Mar 05, 2024 पर 2:09 PM
Story continues below Advertisement
सीमा हैदर और सचिन मीणा की जिंदगी में गुलाम हैदर नाम का तूफान आ गया है

Seema Haider के अच्छे दिन आने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत अपने प्रेमी (Seema Haider Love Story) के लिए सीमाएं लांघकर आने वाली सीमा हैदर की मुसीबतों की कोई सीमा नहीं रही। उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर (Seema Haider Ex Husband) की ओर से उन्हें लगातार मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गुलाम हैदर ने सीमा और उसके पति सचिन (Sachin Meena) को 3 करोड़ का नोटिस भेजा है। यही नहीं गुलाम हैदर (Ghulam Haider) ने अपने बच्चों को वापिस पाने के लिए एक भारतीय वकील को हायर किया है और सीमा हैदर के भाई डॉक्टर एपी सिंह को 5 करोड़ का नोटिस भेजा है।

सचिन मीणा और सीमा हैदर को मांगनी पड़ेगी माफी

बात यहीं तक नहीं रुकी गुलाम हैदर के वकील अली मोमिन ने सचिन और सीमा को हैदर से माफी मांगने और एक महीने के भीतर फाइन जमा करने के लिए कहा है। अगर दोनों ऐसा करने में नाकामयाब रहते हैं तो दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुलाम हैदर ने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए पाकिस्तानी वकील और मानव अधिकार एक्टिविस्ट अंसार बर्नी से भी मदद मांगी है।

सीमा हैदर ने नेपाल के जरिए की थी भारत यात्रा

30 साल की सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आती हैं। ग्रेटर नोएडा में अपनी पति सचिन मीणा के साथ रहने वाली सीमा बीते साल सीमाएं लांघ कर भारत में दाखिल हुईं। गैर कानूनी तरीके से भारत दाखिल हुईं सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल से भारत बस के जरिए पहुंची। सचिन को भी गैर कानूनी तरीके से भारत में दाखिल हुए इमिग्रेंट्स को आसरा देवने के लिए जेल में डाला गया था। सीमा से पाकिस्तानी जासूस होने के शक में लगातार पूछताछ की जा रही थी।

सीमा हैदर बनने वाली हैं सचिन के बच्चे की मां


गौरतलब है कि सचिन और सीमा की मुलाकात पबजी के जरिए 2019 में हुई। धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदली और व्हाट्स ऐप पर दोनों ने शादी करने का मन बना लिया। नेपाल की राजधानी काठमांडू में  2023 मार्च में दोनों ने शादी कर ली। दुबई से नेपाल और नेपाल से भारत और अब ग्रेटर नोएडा में वो लंबे समय से सचिन के साथ ही रह रही हैं। 2024 में सीमा सचिन के बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में एक्स हस्बैंड की ओर से खड़ी की जा रही मुसीबतों का वो कैसे सामना करेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Seema Haider के पाकिस्तानी पति ने हायर किया भारतीय वकील, इस काम के लिए मांगी मदद

Seema Haider: आखिर कितनी सच्ची है सीमा हैदर की कहानी? पाकिस्तानी सेना में है चाचा और भाई! इन बातों से शक के घेरे में आई

Seema Haider Case: पाकिस्तान ने की सीमा हैदर के लिए राजनयिक मदद की मांग? भारत ने दिया ये जवाब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।