Credit Cards

Seema Haider के पाकिस्तानी पति ने हायर किया भारतीय वकील, इस काम के लिए मांगी मदद

Seema Haider News: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने वाली सीमा हैदर से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आया है। सीमा पिछले साल जब से PUBG के जरिए मिले सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान छोड़कर यहां आई है, सुर्खियों में बनी हुई हैं और अब फिर वह सुर्खियों में हैं। अब उनके पहले पति जो पाकिस्तान में हैं, उन्होंने एक भारतीय वकील को हायर किया है

अपडेटेड Feb 17, 2024 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
सीमा हैदर पाकिस्तान में सिंध राज्य के जैकोबाबाद की हैं। पबजी मोबाइल गेम खेलते उन्हें सचिन मीणा से प्यार हो गया। फिर वह पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर यूएई और नेपाल के रास्ते भारत आ गईं।

Seema Haider News: पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने वाली सीमा हैदर से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आया है। सीमा पिछले साल जब से PUBG के जरिए मिले सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान छोड़कर यहां आई है, सुर्खियों में बनी हुई हैं और अब फिर वह सुर्खियों में हैं। अब उनके पहले पति जो पाकिस्तान में हैं, उन्होंने एक भारतीय वकील को हायर किया है। सीमा के पाकिस्तान पति गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान ले जाने के लिए वकील को हायर किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी कराची के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के हवाले से दी।

कितना मजबूत है सीमा हैदर के पहले पति का पक्ष?

पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी का कहना है कि सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने चार बच्चों को वापस हासिल करने के लिए उनसे संपर्क किया है। इसके बाद एक भारतीय वकील अली मोमिन भारतीय अदालतों में कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भेज दिया गया है। सीमा के पाकिस्तान लौटने से इनकार और बच्चों समेत हिंदू धर्म अपनाने को लेकर बर्नी का कहना है कि गुलाम हैदर का मामला मजबूत है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक कम उम्र के बच्चों का धर्म परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। बर्नी अपने नाम से एक ट्रस्ट चलाते हैं जो गायब बच्चों का पता लगाती है। उन्होंने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदियों का भी प्रतिनिधित्व किया है।


बर्नी का कहना है कि गुलाम हैदर का मामला पूरी तरह से स्पष्ट है और सीमा अब भारत बस गई हैं लेकिन उनके बच्चे अब भी पाकिस्तानी नागरिक हैं। बच्चे कम उम्र के हैं और पिता को उन पर पूरा अधिकार है। बर्नी के मुताबिक गुलाम हैदर अपनी पत्नी से कुछ नहीं चाहते बल्कि वह सिर्फ अपने बच्चों को पाकिस्तान वापस लाना चाहते हैं। इस मामले को लेकर भारत में भारत में सीमा हैदर और सचिन मीणा के वकील एपी सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि उन्हें जब आधिकारिक तौर पर इसके बारे में पता चलेगा, तभी वह इस पर कुछ कह सकते हैं।

'लप्पू सा सचिन' फेम बनने चले पिता, पाकिस्तानी सीमा हैदर देंगी पांचवें बच्चे को जन्म

सात साल से कम उम्र के हैं सभी बच्चे

सीमा हैदर पाकिस्तान में सिंध राज्य के जैकोबाबाद की हैं। पबजी मोबाइल गेम खेलते उन्हें सचिन मीणा से प्यार हो गया। फिर वह पिछले साल मई में अपने बच्चों को लेकर यूएई और नेपाल के रास्ते भारत आ गईं। जब वह भारत आईं, तब उनके पति सऊदी अरब में काम करते थे। वह अपने चार बच्चों के साथ आई थीं जिनकी उम्र सात साल से कम है। अब एक बार फिर वह सचिन मीणा के बच्चों की मां बनने वाली हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।