Shaadi.com Fraud: शादी डॉट कॉम पर एक आदमी महिला से 45 लाख रुपए लूटने का प्लान बना रहा था। Reddit पर जाकर अब महिला ने उस आदमी की पूरी की पूरी पोल खोलकर रख दी है। महिला ने बताया कि वो ऐप पर काफी समय से एक्टिव थी। ‘अगर कोई मुझे व्हाट्स ऐप पर मैसेज करता तो मैं उसे बहुत ही शालीनता से रिप्लाई करती (क्योंकि प्रीमियम यूजर्स को आसानी से आपका नंबर दिख जाता है)। महिला ने बताया कि एक दिन अचानक एक आदमी का ऐसे ही मैसेज आ गया और वो दो दिनों तक बात करते रहे। एक दिन उसने ऐसे ही कह दिया कि वो भी कनाडा जाने का सोच रहा है। महिला ने अपनी प्रोफाइल में कनाडा का जिक्र किया हुआ था। इसके बाद आदमी ने कहा कि वो एक कंपनी में फ्रीलांस कर रहा है। ये कंपनी लोगों को बाहर के देशों में इमीग्रेट होने में मदद करती है।