Shaadi.com पर महिला से 45 लाख रुपए लूटने की कोशिश, ठगने का बना रहा था प्लान

Shaadi.com Fraud: ऑनलाइन स्कैम्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही हैं ऐसे में लोगों के जागरुक होने की बेहद जरूरत है। फेमस मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर आए दिन लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए नए से नए प्लान ठगों द्वारा बनाए जा रहे हैं। ऐसे में एक महिला से कनाडा जाने के लिए 45 लाख रुपए मांगने का भी मामला सामने आया है। हालांकि महिला ने बड़ी चालाकी से खुद को इस फ्रॉड से बचाया।

अपडेटेड Aug 20, 2023 पर 7:06 PM
Story continues below Advertisement
45 लाख! इतने में तो मैं कहीं भी प्लॉट ले सकती थी।

Shaadi.com Fraud: शादी डॉट कॉम पर एक आदमी महिला से 45 लाख रुपए लूटने का प्लान बना रहा था। Reddit पर जाकर अब महिला ने उस आदमी की पूरी की पूरी पोल खोलकर रख दी है। महिला ने बताया कि वो ऐप पर काफी समय से एक्टिव थी।अगर कोई मुझे व्हाट्स ऐप पर मैसेज करता तो मैं उसे बहुत ही शालीनता से रिप्लाई करती (क्योंकि प्रीमियम यूजर्स को आसानी से आपका नंबर दिख जाता है)। महिला ने बताया कि एक दिन अचानक एक आदमी का ऐसे ही मैसेज आ गया और वो दो दिनों तक बात करते रहे। एक दिन उसने ऐसे ही कह दिया कि वो भी कनाडा जाने का सोच रहा है। महिला ने अपनी प्रोफाइल में कनाडा का जिक्र किया हुआ था। इसके बाद आदमी ने कहा कि वो एक कंपनी में फ्रीलांस कर रहा है। ये कंपनी लोगों को बाहर के देशों में इमीग्रेट होने में मदद करती है।

The new shaadi.com scam by u/ohjugnii in delhi

कनाडा जाने के लिए मांगे रुपए

महिला ने लिखा कि बस मुझे वहीं से पता चल गया कि ये आदमी अपनी कंपनी के लिए बस कस्टमर्स खोज रहा है। मैं बस जानना चाहती थी कि ये किस हद तक जा सकता है। आदमी ने उसे एक कंसल्टेंसि फर्म के बारे में बताया। इमीग्रेशन को लेकर कंसल्टेंसी फर्म ने कहा कि मुझे 45 लाख रुपए देने होंगे। 45 लाख! इतने में तो मैं कहीं भी सिटी में प्लॉट ले सकती थी। मैंने कहा कि मैं इतना पैसा अफॉर्ड नहीं कर सकती और मैंने दोनों को ब्लॉक कर दिया।


भारतीय मूल के अमेरिकी लैब ऑनर ने किया 3,850 करोड़ का टेस्टिंग स्कैम, हुई 27 साल की जेल

Shaadi.com पर फ्रॉड

ऐसे में Reddit पर यूजर्स ने इस तरह के स्कैम्स का पर्दाफाश किया। एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के कई स्कैम्स ऑनलाइन होते रहते हैं। ऐसा ही एक आदमी है जो वेबसाइट पर खुद को एब्रॉड सेटल बताता है। इसके बाद ऐसा दिखावा करता है कि बहुत जल्द आपसे मिलने आएगा। साथ ही गिफ्ट्स भी भेजने का दिखावा करता रहता है। इसके बाद सामने वाली पार्टी को बेवकूफ बनाते हुए कहता है कि गिफ्ट्स कहीं इमीग्रेशन में फंस गए हैं और छुड़ाने के लिए अब पैसे चाहिए। ऐसे में दूसरे यूजर ने कहा कि shaadi.com अपने आप में ही एक स्कैम है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 20, 2023 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।