बिजनेस रियल्टी शो 'शार्क टैंक' का भारतीय संस्करण 'शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)' पहली बार 20 दिसंबर को भारतीय टेलीविजन पर प्रसारित हुआ और उसके बाद से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अभी तक इस शो के 35 ऐपिसोड आ चुके हैं। इस 35 ऐपिसोड में ही करीब 67 स्टार्टअप्स को अब तक कुल 57 लाख डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिल चुकी है। इसके चलते दर्शकों में यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि आखिर ये 'शार्क' कौन हैं, जो इस शो में आने वाले स्टार्टअप्स को इतने करोड़ों रुपये की फंडिंग दे रहे हैं?
रियल्टी 'शार्क टैंक इंडिया' में सात जज हैं, जिन्हें 'शार्क' कहा जाता है। आइए इन सभी के बारे में एक-एक करके जानते हैं कि इनके पास कितनी संपत्ति है, इनकी कमाई का जरिया क्या हैं और इन्होंने किन कंपनियों को सफलतापूर्वक खड़ा किया है।
1. अमन गुप्ता (Aman Gupta)
अमन गुप्ता भारतीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड- बोट (BOAT) के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं। 2015 में शुरू हुई यह कंपनी हेडफोन, स्टीरियो, इयरफोन और ट्रैवल चार्जर सहित बहुत से इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बनाती है। यह कंपनी 1.5 से 2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। बोट के अलावा अमन गुप्ता का शिपकोरेट, बमर और 10क्लब सहित कई अन्य कंपनियों में भी शेयर और निवेश हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, 93 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 700 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ, वह शो के सबसे अमीर जज में से एक हैं।
अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति करीब 90 मिलियन डॉलर (670 करोड़ रुपये) की है, जो उन्हें शो के सबसे अमीर शार्क में से एक बनाती है। वह भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। भारतपे छोटे व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एक फिनटेक कंपनी है। शार्क टैंक इंडिया में बोला गया उनका डॉयलॉग "ये सब दोगलपन है" आज सोशल मीडिया पर वायरल है। अशनीर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए शो पर मशहूर हैं, जिसके चलते उनके ऊपर तमाम मीम बनते रहते हैं।
हालांकि इस दौरान वह अपनी खुद की कंपनी में भी कई कथित फ्रॉड गतिविधियों और एक विवादित ऑडियो रिकॉर्ड के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इन विवादों के अलावा 39 वर्षीय अशनीर ग्रोवर अपनी शानदार जीवन शैली के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। इसमें उनका 40 लाख डॉलर का भव्य घर, लग्जरी हॉलिडे और कई महंगी कारों का कलेक्शन शामिल है।
3. नमिता थापर (Namita Thapar)
कारोबारी जगत में नमिता थापर एक जाना-माना नाम हैं। वह फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा थापर एक एकेडमिक बिजनेस ट्रेनिंग मुहैया कराने वाली ऑर्गनाइजेशन, इनक्रेडिबल वेंचर्स की फाउंडर भी हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 8.28 करोड़ डॉलर (617 करोड़ रुपये) की है और यह उनके विभिन्न निवेशों और वेंचर्स के जरिए रोजाना प्रतिदिन बढ़ रही है। नमिता के पिता सतीश मेहता ने भी साल 2018 की फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की सूची में 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ जगह बनाई थी। शार्क टैंक में अपने हालिया निवेश के साथ, 44 वर्षीय व्यवसायी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलती हुई दिख रही हैं।
4. पीयूष बंसल (Peyush Bansal)
पीयूष बंसल को शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन का सबसे पसंदीदा जूरी सदस्य कहा जा सकता है। शो के दौरान ऐसे कई मौके आए, जहां अधिकतर शार्क ने किसी स्टार्टअप में निवेश का फैसला नहीं किया, लेकिन अकले पीयूष ने उसमें दिलचस्पी दिखाई और उन्हें फंडिंग दी। पीयूष प्रतिभागियों से उनके कंपनी के विजन के बारे में पूछकर उनका हौसला बढ़ाते हैं। उनके सीधे-सादे और विनम्र व्यवहार ने कई लोगों को मुरीद बनाया है। पीयूष बंसल पहले माइक्रोसॉफ्ट में काम करते थे। हालांकि 2007 में वह अपनी नौकरी छोड़ कर भारत लौट आए। 2010 में, उन्होंने अमित चौधरी और सुमीत कपही के साथ, लेंसकार्ट की स्थापना की। 2020 में लेंसकार्ट ने 1 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया। उनकी कमाई का सबसे बड़ा स्रोत लेंसकार्ट है। हालांकि इसके अलावा 36 वर्षीय पीयूष ने इनफीडो और डेली ऑब्जेक्ट्स जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है। वर्तमान में उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 8 करोड़ डॉलर (595 करोड़ रुपये) है।
अनुपम मित्तल को देश की सबसे लोकप्रिय मैट्रीमोनिययल वेबसाइट shaadi.com को शुरू करने के लिए जाना जाता है। अनुपत की कुल संपत्ति करीब 4 करोड़ डॉलर (300 करोड़ रुपये) है। पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ के रूप में, अनुपम के पास इस कंपनी के तहत कई अन्य ब्रांड भी हैं जैसे - Makaan.com, मौज मोबाइल (Mauj Mobile) और पीपल पिक्चर्स (People Pictures)। इसके अलावा उन्होंने ओला कैब्स, रीवॉय (Reevoy), बिजटीएम सहित कई दूसरी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है। मित्तल ने बिजनेसमैन होने के साथ-साथ 'फ्लेवर' और '99' जैसी बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस करने में भी हाथ आजमाया है। शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में उन्होंने 24 स्टार्टअप्स में 700,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।
6. गजल अलघ (Ghazal Alagh)
उम्र के लिहाज से 33 वर्षीय गजल अलघ सभी शार्क में सबसे छोटी हैं। उनकी कुल संपत्ति 1.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। वह MamaEarth की को-फाउंडर और चीफ हैं। यह कंपनी मां और नवजता बच्चे की त्वचा की देखभाल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है। जनवरी में, उनकी कंपनी 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (126 करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न क्लब में पहुंच गई।
7. विनीता सिंह (Vineeta Singh)
विनीता सिंह भारत की कई युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं। विनिता ने हाल में बताया कि एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक ग्लोबल इनवेस्टमें बैंक से 1,30,000 डॉलर की नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के सपने कोपूरा करने के लिए इसे ठुकरा दिया था। कुछ असफल प्रयासों के बाद उन्हें भारत में अच्छी क्वालिटी वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जरूरत का एहसास हुआ और उन्होंने सुगर कॉस्मेटिक्स नाम से कंपनी खड़ी है। आज इस कंपनी की वैल्यूएशन 9.5 करोड़ डॉलर (करीब 700 करोड़ रुपये) है और इसे देश की टॉप लिपस्टिक ब्रांड के रूप में जाना जाता है। विनीता सिंह की कुल व्यक्तिगत संपत्ति 80 लाख डॉलर (60 करोड़ रुपये) आंकी गई है।