श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने राम मंदिर के स्थापना दिवस के प्लान को लेकर अपडेट दी। राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहा है। इस समारोह में देशभर के कई नामचीन लोग अयोध्या पहुंचेंगे जसिकी तैयारियां काफी जोरो-शोरों से चल रही हैं। सभी को इनविटेशन कार्ड्स भी भेज दिए गए हैं। अलग-अलग फील्ड्स से संबंधित पर्सनैलिटीज कवि, इंडस्ट्रलिस्ट, डॉक्टर्स, एक्टर्स, नेता इस खास अभिषेक में शामिल होंगे।चंपत राय ने बताया कि इस समारोह में उन सभी कारसेवकों के परिवारों को भी बुलावा भेजा गया है जिन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी जान गंवाई। चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।