Get App

आपके आधार नंबर से कितने सिम हो रहे हैं इस्तेमाल, जानिए कैसे कराएं ब्लॉक

Sim Card Tips: कई बार आपको पता भी नहीं होता है कि आपकी आईडी (आधार कार्ड) पर कितने सिम चल रहे हैं। वहीं कई बार फ्रॉड करने वाले किसी की भी आईडी से सिम ले लेते हैं और गैरकानूनी कामों को अंजाम देते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2022 पर 3:02 PM
आपके आधार नंबर से कितने सिम हो रहे हैं इस्तेमाल, जानिए कैसे कराएं ब्लॉक
फर्जी सिम का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा रहा है। इस समस्या को खत्म करने के लिए टेलिकॉम विभाग ने एक पोर्टल लॉन्च किया है।

Sim Card Tips: कई बार हमें पता भी नहीं चलता है कि हमारे नाम से किसी ने सिम कार्ड ले ली है और उसका इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे लोग आपकी सिम का इस्तेमाल करके गलत कामों को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे मामलों में जिस व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड रहता है वो कानूनी पचड़ों में फंस जाता है। लिहाजा अगर आपको लग रहा है कि आपकी आईडी का इस्तेमाल करके किसी ने सिम कार्ड खरीदा है। उसका इस्तेमाल कर रहा है तो अब आप इस बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आप उन सिम कार्ड्स को ब्लॉक भी करवा सकते हैं। सिम फ्रॉड की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आपको इस प्रोसेस की जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको इसका प्रोसेस बता रहे हैं।

टेलीफोन विभाग ने शुरू की थी पहल

बता दें कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे। जिनमें फर्जी सिम का इस्तेमाल अपराधों में किया जा रहा था। ऐसे में टेलिकॉम विभाग ने ये समस्या खत्म करने के लिए ये पोर्टल लॉन्‍च किया है। इस पोर्टल के जरिए आप सिम की जानकारी ले सकते हैं। इसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें