Sim Card Tips: कई बार हमें पता भी नहीं चलता है कि हमारे नाम से किसी ने सिम कार्ड ले ली है और उसका इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे लोग आपकी सिम का इस्तेमाल करके गलत कामों को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे मामलों में जिस व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड रहता है वो कानूनी पचड़ों में फंस जाता है। लिहाजा अगर आपको लग रहा है कि आपकी आईडी का इस्तेमाल करके किसी ने सिम कार्ड खरीदा है। उसका इस्तेमाल कर रहा है तो अब आप इस बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकते हैं।