Get App

Single Use Plastic Ban: 1 जुलाई से प्लास्टिक के इन आइटम का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना

सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्डन ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन की एक लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में वो सभी सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम शामिल हैं, जिन पर 1 जुलाई 2022 से पूरी तरह बैन लग जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2022 पर 8:44 PM
Single Use Plastic Ban: 1 जुलाई से प्लास्टिक के इन आइटम का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना
1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा

Single Use Plastic Ban: सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए एक एक्शन प्लान तैयार किया है। नए सर्कुलर के अनुसार, एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। CPCB की तरफ से शनिवार को प्रतिबंधित आइटम्स की एक लिस्ट जारी की गई।

उन्होंने साफतौर पर कहा है कि अगर 30 जून, 2022 के बाद कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल या फिर बिक्री करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rainfall Alert: इन राज्यों में अगले 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अलर्ट

शख्स नियमों के साथ-साथ एक ऐप भी तैयार किया गया है, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। CPCB ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन की एक लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में वो सभी सिंगल यूज प्लास्टिक के आइटम शामिल हैं, जिन पर 1 जुलाई से पूरी तरह बैन लग जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें