Skin Care: आपका चेहरा कितना भी सुंदर क्यों न हों, अगर वो दाग-धब्बों से घिरा हुआ है तो सारी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। स्किन पर दाग-धब्बों सिर्फ धूल, मिटटी की वजह से ही नहीं होते। बल्कि शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी से भी स्किन पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं। हमारे शरीर में जब कुछ विटामिन्स की कमी होने लगती है। तब ऐसी स्थिति में चेहरे पर दाग-धब्बे उभरने लगते हैं। ऐसे में हमें अपनी डाइट में पौष्टिक तत्वों को शामिल करना चाहिए। ताकि स्किन की ग्लो को बरकार रखा जा सके। आज के समय में खराब लाइफ स्टाइल और खानपान के चलते भी कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।