Twitter Down: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'एक्स' मंगलवार दुनियाभर में फिर से डाउन हो गया है। मंगलवार(11 मार्च) को दुनिया भर में एक बड़े आउटेज का सामना कर रहा है। हजारों यूजर्स ट्विटर नहीं चला पा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में ये चौथी बार है जब X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) डाउन है। डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर कई यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है। कई लोगों ने शिकायत की है कि वे न तो ऐप का इस्तेमाल कर पा रहे हैं और न ही वेबसाइट एक्सेस कर पा रहे हैं।