चैटिंग करते समय बहुत से लोग कहते हैं Hmm, जानिए क्या है इसका फुल फॉर्म
चैटिंग के दौरान यूजर्स आमतौर पर तेजी से टाइपिंग करते हैं और कम शब्दों में मैसेज लिखते हैं। इसके लिए शॉर्ट वर्ड्स (Words) का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें कई ऐसे शब्द होते हैं, जो समझ में नहीं आते हैं। इनमें Hmm शब्द का भी खूब इस्तेमाल होता है। सोशल मीडिया पर चैटिंग के दौरान Hmm शब्द का इस्तेमाल हां के लिए किया जाता है
Chatting: बहुत से लोग Hmm शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका मतलब नहीं जानते हैं।
Chatting: जब स्मार्टफोन नहीं हुआ करते थे। सादा सेट मोबाइल होते थे। तब भी लोग एक-दूसरे से चैटिंग करते थे। हालांकि तब चैटिंग शब्द ज्यादा प्रचलन में नहीं था। अब जब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है तो लोग सोशल मीडिया के जरिए खूबब चैटिंग करते नजर आते हैं। चैटिंग के दौरान लोग अक्सर तेजी से टाइपिंग करने और कम शब्दों में मैसेज लिखने के लिए कई शॉर्ट वर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। इन शॉर्ट वर्ड्स के बारे में बहुत सारे लोगों को पता होता है, लेकिन बहुत से लोगों को शॉर्ट वर्ड्स की वजह से पूरी बात समझ में ही नहीं आती।
ऐसे ही Hmm शब्द का चैटिंग के दौरान काफी इस्तेमाल होता है। बहुत से लोगों को इसके फुलफॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम आपको मैसेज या चैटिंग के दौरान Hmm जैसे कई शब्दों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
चैटिंग के दौरान जानिए Hmm का क्या है मतलब
Hmm शब्द का इस्तेमाल हम किसी से भी चैट करते समय करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैटिंग के दौरान इसका इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। इस शब्द का इस्तेमाल दो स्थितियों में किया जाता है। हम आम तौर पर इस शब्द का उपयोग हां के लिए करते हैं। दूसरा इस शब्द का प्रयोग किसी ऐसी बात पर आश्चर्यजनक प्रतिक्रिया के रूप में किया जाता है, जिसे देखकर आश्चर्य हुआ हो और पूछा गया हो। अब अगर कोई कहे Hmm क्या जवाब देना चाहिए? तो ये पूरी तरह से चैटिंग पर निर्भर करता है। अगर कोई आपसे कुछ पूछे तो हां कह दीजिए। यदि दूसरा व्यक्ति आपकी किसी बात से आश्चर्यचकित हो जाए और कहे Hmm तो उस टॉपिक के बारे में विस्तार से बताएं।
जानिए Hmm का क्या है फुल फॉर्म
Hmm सिर्फ चैटिंग के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है। चैटिंग में इसका कोई फुल फॉर्म नहीं है। लेकिन अगर कुछ शब्दों पर गौर करें तो इसका शॉर्ट नेम Hmm जरूर मिल जाएगा।
Hmm : Hug Me More, Hail Mary Mallon, Hatch Mott MacDonald, Human Mechanic Method, Help Move Mountains, Heroes of Might and Magic, Hardware Maintenance Manual